मंडला जिले की थाना कोतवाली पुलिस टीम ने बाइक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो बाइक बरामद हुई हैं। ये बाइक कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल बहादूर शास्त्री वार्ड और अक्षरधाम कालोनी से चोरी हुई थीं। पुलिस ने दोनों आरोपी रोहित (29) पिता स्व. सुरेंद्र ठाकुर निवासी चर्राटोला थाना बिछिया और भावेश पिता स्व. रामसेवक झारिया निवासी जिला डिंडोरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि 29 अगस्त को लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से एक यामहा कंपनी की बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराइ गई थी। शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। इस दौरान मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने रोहित ठाकुर और भावेश झारिया को गिरफ्तार किया।
इनके पास से लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से चोरी हुई बाइक के साथ एक टीवीएस स्टार सिटी बाइक भी बरामद हुई। यह टीवीएस बाइक पूर्व में अक्षरधाम कालोनी से चोरी हुई थी। पुलिस ने दोनों बाइक जप्त कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शफीक खान, उपनिरीक्षक सकरु सिंह धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक भूमेश्वर बामनकर, प्रधान आरक्षक पूरन इडपाचे, आरक्षक अमित गरयार, सुंदर भलावी, रामचंद्र, रमेश सिंगरौरे, मधुर, बृजेश का विशेष योगदान रहा।

 

 

 

 

नितिन कुमार राय ( आंदोलन पथ )