किसानों ने सीखा तुलसी से व्यवसाय, 68 किसानों ने दिखाई रुचि, एक दिवसीय प्रशिक्षण से दी गई जानकारी
मंडला । नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित आजीविका मिशन का CTC में दिनांक 29 मई 2025 गुरुवार को राज्य औषधि पादप बोर्ड भोपाल के दिशा निर्देशन में, आयुष विभाग के संयुक्त पहल में शासन की बहुउपयोगी देवारण्य योजना के अंतर्गत एक जिला एक औषधि तुलसी के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।…