Digital marketing for news publishers

Home » Latest News » किसानों ने सीखा तुलसी से व्यवसाय, 68 किसानों ने दिखाई रुचि, एक दिवसीय प्रशिक्षण से दी गई जानकारी

किसानों ने सीखा तुलसी से व्यवसाय, 68 किसानों ने दिखाई रुचि, एक दिवसीय प्रशिक्षण से दी गई जानकारी

Trending Photos

मंडला । नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित आजीविका मिशन का CTC में दिनांक 29 मई 2025 गुरुवार को राज्य औषधि पादप बोर्ड भोपाल के दिशा निर्देशन में, आयुष विभाग के संयुक्त पहल में शासन की बहुउपयोगी देवारण्य योजना के अंतर्गत एक जिला एक औषधि तुलसी के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। मंडला का ये छठवां और अंतिम प्रशिक्षण था।
इसके बाद शासन द्वारा प्राप्त आदेशानुसार परियोजना पर कार्य किया जाएगा । किसानों के उत्पाद को मार्केट लिंकेज किए जाने की भी योजना है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम आयुष विभाग मंडला के डॉ.शेर सिंह कुडापे, डॉ मनोज परस्ते, डॉक्टर ममता धुर्वे के नेतृत्व में आजीविका मिशन ब्लॉक मैनेजर (प्रभारी) अभय गौर, संगीता अग्रवाल विकासखंड समन्वयक के समन्वय एवं सहयोग से प्रदान किया गया।
विषय विशेषज्ञ के रूप में मास्टर ट्रेनर योगेंद्र जाटव ने आयुर्वेद एवं आधुनिक इलाज पद्धति में अंतर बताते हुए तुलसी के पैकेज आफ प्रैक्टिस पर विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद आयुष अधिकारी डॉक्टर ममता धुर्वे ने तुलसी के औषधीय गुण वैज्ञानिक उपयोगिता प्रदान की । प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में चंद्रहास पटेल ने औषधीय खेती और परंपरागत फसल के अंतर और आर्थिक लाभ पर बात रखी। भोजन के पश्चात अर्थात द्वितीय सत्र में कान्हा कृषि वनोपज प्रोड्यूसर कंपनी के सी. ई.ओ. और सदस्य बाल कल्याण समिति मंडला रंजीत कछवाहा ने बताया शासन द्वारा बाल कल्याण समिति CWC के द्वारा पूरे जिले में किए जा रहे कार्यों और शासन की योजना पर जानकारी देने के साथ साथ तुलसी के व्यवसाय , प्रोजेक्ट रिपोर्ट, मार्केट लिंकेज, व्यवसायिक लाभ और व्यवसाय में रखी जाने वाली सावधानी विषय पर अपने उद्बोधन में देर तक किसानों के समक्ष अपनी बात का प्रश्न उत्तर के साथ परिचर्चा की।

जिला आयुष अधिकारी डॉ गायत्री आहाके ने बताया- शासन की ये बहुउद्देशीय महत्वाकांक्षी योजना का ये प्रथम चरण है तुलसी की व्यावसायिक खेती कर उत्पादक किसानों के आर्थिक सुद्रीकरण किए जाने हेतु अभी मंडला जिला के चयनित विकासखंड में कृषक उत्पादक संगठन और महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी कुल 60 किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। शासन के आदेशानुसार आगे की गतिविधि का संचालन किया जाएगा ।
अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र एवं यात्रा व्यय प्रदान कर एक दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

advertisment

Digital marketing for news publishers
What is the capital city of France?