औद्योगिक क्षेत्र में नियमों की अनदेखी, बसंत सायकल असेम्बलिंग की लीज निरस्त, हुआ बड़ा एक्शन,मचा हड़कंप

औद्योगिक क्षेत्र में नियमों की अनदेखी, बसंत सायकल असेम्बलिंग की लीज निरस्त, हुआ बड़ा एक्शन,मचा हड़कंप

मंडला। औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा आवंटित भूमि का गलत उपयोग करने वालों पर अब प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। इसी कड़ी में अर्धशहरी औद्योगिक संस्थान बिंझिया, जिला मंडला स्थित इकाई मेसर्स बसंत सायकल असेम्बलिंग की औद्योगिक भूमि का भू-आवंटन एवं लीजडीड तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई…