रिसोर्ट और होटल में छलक रहे थे जाम, चैकिंग के दौरान आबकारी की बड़ी कार्यवाही…देखिए
मण्डला। कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय के मार्गदर्शन में जिले के वृत नैनपुर में चिरईडोंगरी में दबिश की कार्यवाही के दौरान 5 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। 24 पाव देसी प्लेन और मसाला 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त किया गया। मदिरा विक्रय में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।…