मण्डला। कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय के मार्गदर्शन में जिले के वृत नैनपुर में चिरईडोंगरी में दबिश की कार्यवाही के दौरान 5 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। 24 पाव देसी प्लेन और मसाला 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त किया गया। मदिरा विक्रय में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार ग्राम लफरा में जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत की जांच ग्राम पंचायत लफरा के सरपंच एवं नशा मुक्ति समिति की महिलाओं की उपस्थिति में किया गया। जिसमें उल्लेखित नामो के घर की विधिवत तलाशी ली गई एवं पंचनामा तैयार किया गया। ग्राम मोचा में रिसोर्ट एवं होटल में औचक चैकिंग की कार्यवाही की गई। जिसमें भिल्स कबीला रिसोर्ट में चैकिंग के दौरान डाइनिंग एरिया से 1 खड्डे के कार्टून में विदेशी शराब एवं बियर पाई गई। 11 बोतल जमसोन व्हिस्की एवं अबसोलुटे वोदका एवं 4 कैन किंगफिशर बियर जप्त किया गया। रिसोर्ट से मदिरा संधारण हेतु लाइसेंस अनुज्ञा पत्र प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। प्रस्तुत नही करने पर विधिवत मदिरा जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।







