Digital marketing for news publishers

Home » Latest News » मंडला में बारिश से हाल बेहाल, कहीं बंद हुआ मार्ग, तो कहीं बह गई पुलिया, कलेक्टर एसपी ने लिया जायजा

मंडला में बारिश से हाल बेहाल, कहीं बंद हुआ मार्ग, तो कहीं बह गई पुलिया, कलेक्टर एसपी ने लिया जायजा

Trending Photos


मण्डला। विगत 15 दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं। वहीं विगत रात्रि से लगातार बारिश होने से अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के चलते कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने माहिष्मती घाट पहुंचकर बढ़ते हुए जल स्तर का जायजा लिया। इनके द्वारा जारी वीडियो संदेश में उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि नदी, नालों, पुलिया, रपटों में अधिक जल स्तर होने पर इन्हें पार करने की गलती कतई न करें। इस दौरान आवागमन करने से बचें। बाढ़ संभावित एवं जल भराव वाले क्षेत्रों में स्थानीय कोटवार, राजस्व एवं पुलिस विभागी की टीम तैनात है जो लगातार भ्रमण कर स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने मीडिया से चर्चा करते कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में कोटवार, होमगार्ड एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही पुल, पुलिया के ऊपर से पानी बहने पर आवागमन को बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं। आपात स्थिति में सहायता के लिए पुलिस कंट्रोल रूम मंडला 07642-250613, 7587617102 पर संपर्क किया जा सकता है।
पुलिस बल की सतत निगरानी
पिछले दो दिनों से मंडला जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते अधिकांश नदियां एवं नाले उफान पर हैं तथा पुल के ऊपर पानी हैं। जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। ऐसी स्थिति में पुलिस पूरी सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। जिले के बाढ़ संभावित एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल को एसडीआरएफ के साथ तैनात किया गया है। नदी-नालों एवं पुल-पुलियों के निकट सतर्कता बढ़ा दी गई है तथा अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। पुलिस ग्राउंड स्तर पर लगातार भ्रमण कर स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रही है। पुलिस कंट्रोल रूम मंडला-07642-250613, 7587617102 या सहायता हेतु डायल करें।
5 व्यक्तियों का किया रेस्क्यू
एसडीएम बिछिया सुश्री सोनाली देव द्वारा जनपद पंचायत बिछिया के मरारटोला में बारिश के कारण 5 लोगों के फंसे होने की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ की टीम व पुलिस बल आपदा उपकरण के साथ वहां पहुंची। संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए घर की छत पर फंसे 5 व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला गया। टीम द्वारा बताया गया कि विगत रात्रि से लगातार हो रही बारिश के कारण जल स्तर अत्यधिक बढ़ गया सुबह चारों तरफ अधिक पानी होने के कारण ये लोग बाहर नहीं आ सके और घर की छत पर बैठे रहे।
सुरपन मटियारी नदी उफान पर
लगातार हुई बारिश से क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। सुरपन तथा मटियारी नदी उफान में हैं। अनेक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया। जगनाथर, सरईटोला, भवान में कुछ घर जलमग्न हो गए। भवान में बिछिया पुलिस ने ग्रामीणों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान में पहुंचाया अनेक क्षेत्रों से संपर्क टूटा- बारिश के चलते नदी-नाले उफान में आ गए जिससे अंजनियां का रामनगर, बम्हनीबंजर, हिरदेनगर आदि ग्रामों से संपर्क टूट गया। तेज बारिश होने से अंजनियां बायपास में भी सडक़ के ऊपर पानी आ गया तथा अंजनियां से सरईटोला जाने का मार्ग बंद हो गया। लगातार हुई बारिश से किसानों को भी नुकसान हुआ है। लबालब भरे मटियारी डेम के गुरूवार को सभी 6 गेट खोल दिये गये।
घरों में घुसा पानी
ग्राम पिंडरई में नदी का जलस्तर बढऩे से निचली बस्तियों में पानी घुसने की स्थिति बन रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार नदी किनारे बसे कुछ घरों के पास पानी पहुंच गया है और कई परिवार सावधानी के तौर पर जरूरी सामान समेटकर घर खाली करें हैं। कुछ स्थानों पर पानी घरों के आसपास जमा हो रहा है। फिलहाल गांव के युवा और ग्रामीण हालात पर नजर बनाए हुए हैं और जरूरत पडऩे पर एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं।
निवास में कई मार्ग बाधित
निवास में लगातार बारिश के कारण कई मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है। मनेरी की झामल नदी उफान पर होने से निवास से बरेला मार्ग का संपर्क टूट गया है जबकि घुघरा गौर नदी के उफान से निवास कालपी मार्ग भी बंद हो गया है। इसके अलावा बीजाडांडी के खूटा पड़ाव से मानिकसरा के बीच मार्ग पर एक पुलिया बह गई है जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। साथ ही बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई घरों में पानी घुस गया है जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
अब तक 481.2 मिमी वर्षा दर्ज
जिले में एक जून से 4 जुलाई तक की अवधि में औसत रूप से कुल 481.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 4 जुलाई की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 99.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील मंडला में 67.2 मिमी, नैनपुर में 129.8 मिमी, बिछिया में 154.6 मिमी, निवास में 26.4 मिमी, घुघरी में 81.1 मिमी एवं नारायणगंज में 138.8 मिमी वर्षा आंकी गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 जुलाई तक तहसील मंडला में 605.8 मिमी, नैनपुर में 582.8 मिमी, बिछिया में 463.9 मिमी, निवास में 369.3 मिमी, घुघरी में 381.7 मिमी एवं नारायणगंज में 490.1 मिमी वर्षा आंकी गई है। इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 241.9 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील मंडला में 371 मिमी, नैनपुर में 271.6 मिमी, बिछिया में 276.9 मिमी, निवास में 142.1 मिमी, घुघरी में 160.9 मिमी एवं नारायणगंज में 235.1 मिमी वर्षा आंकी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

advertisment

Digital marketing for news publishers
What is the capital city of France?