उमरिया में सोशल मीडिया न्यूज़ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है l
खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने के बाद आरोपी चंद्रभान विश्वकर्मा पर बी एन एस की कई धाराओ पर मामला कायम किया गया है आरोपी चंद्रभान विश्वकर्मा ने अपनी महिला पक्षकार की लात घुसो चप्पलों से की थी पिटाई जिसका वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो गया l
और उमरिया कलेक्ट्रेट में वकालत की प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता चंद्रभान विश्वकर्मा पर 296 115 सहित कई धाराओं में मामला कायम किया गया है दरअसल 27 अगस्त को शाम 4 बजे अधिवक्ता चंद्रभान विश्वकर्मा ने कलेक्ट्रेट परिषद में अपनी महिला पक्षकार की लात घुसो एवं चप्पलों से जमकर पिटाई की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसका संज्ञान उमरिया पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों ने लिया और घटना के तीसरे दिन आरोपी चंद्रभान विश्वकर्मा के ऊपर बी एन एस की 296 115 सहित कई धाराओं में मामला कायम किया है







