अनूपपुर : इनोवा ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर युवक की घटना स्थल पर मौत

रफ्तार का कहर इनोवा ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर 30 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर मौत 24 वर्षीय बहन गंभीर रूप से घायल कोतवाली अंतर्गत संधा मोड़ की घटना प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बिजुरी निवासी राजू पनिका अपनी बहन गीता पनिका के साथ जीजा को रेलवे स्टेशन अनूपपुर ट्रेन पकड़ाने आये…

मंडला : स्कोर्पियो वाहन से 10 पेटी अवैध शराब जप्त , 6 पेटी गोवा व 04 पेटी जिनीवस शराब बरामद

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई: स्कोर्पियो वाहन से 10 पेटी अवैध शराब जप्त एक युवक गिरफ्तार, आबकारी एक्ट का मामला दर्ज जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब की एक खेप पकड़ी है। पुलिस की इस कार्रवाई में स्कोर्पियो वाहन से परिवहन की जा रही करीब 10 पेटी (90 लीटर) अंग्रेजी शराब जप्त…

उमरिया : घर तक नहीं पहुंच पाती 108 जननी एक्सप्रेस जननी को पति के द्वारा गोद में उठाकर ले गए घर

आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले मे देश की आजादी के 78 साल बीत जाने के बाद भी घर तक नहीं पहुंच पाती 108 जननी एक्सप्रेस जननी को पति के द्वारा गोद में उठाकर ले गए घर तक वहीं बच्चों को दादी ने संभाला प्रभारी मंत्री ने कहा इन पर जरूर होगी कार्रवाही वही जिला प्रशासन और…

अनूपपुर : अनूपपुर पुलिस के जाबाज चौकी प्रभारी सुमित कौशिक का मानवीय चेहरा

02.30 बजे रात अनुभाग गश्त में उप निरीक्षक सुमित कौशिक साथ में स्टाफ़ अमन दुबे , अंजनी गौतम पुलिस चौकी फुनगा के द्वारा श्रमिक नगर एनएच 43 पर दुर्घटनाग्रस्त एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति प्रिंस कुमार निवासी कपिलधारा कॉलोनी , सनी कुमार जोगी निवासी कपिलधारा कॉलोनी थाना बिजुरी के गंभीर रूप से घायल…