
02.30 बजे रात अनुभाग गश्त में उप निरीक्षक सुमित कौशिक साथ में स्टाफ़ अमन दुबे , अंजनी गौतम पुलिस चौकी फुनगा के द्वारा श्रमिक नगर एनएच 43 पर दुर्घटनाग्रस्त एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति प्रिंस कुमार निवासी कपिलधारा कॉलोनी , सनी कुमार जोगी निवासी कपिलधारा कॉलोनी थाना बिजुरी के गंभीर रूप से घायल मिले , जिन्हें एम्बुलेंस बुलाकर सीएचसी कोतमा ईलाज हेतु भिजवाया गया ।









