कोतवाली पुलिस की कार्रवाई: स्कोर्पियो वाहन से 10 पेटी अवैध शराब जप्त
एक युवक गिरफ्तार, आबकारी एक्ट का मामला दर्ज

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब की एक खेप पकड़ी है। पुलिस की इस कार्रवाई में स्कोर्पियो वाहन से परिवहन की जा रही करीब 10 पेटी (90 लीटर) अंग्रेजी शराब जप्त की गई है। पुलिस ने वाहन में मौजूद रामनगर निवासी राजेश झरिया को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बरामद अवैध शराब और वाहन को जप्त कर आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि पुलिस को स्कोर्पियो वाहन से अवैध शराब लाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने गगन ढाबा डिंडौरी हाईवे ब्रिज के नीचे वाहन को रोका, जिसमें रामनगर निवासी राजेश झारिया मौजूद था। वाहन की तलाशी लेने पर 6 पेटी गोवा व 04 पेटी जिनीवस शराब सहित कुल 10 पेटी (90 लीटर) शराब बरामद हुई। राजेश झरिया के पास शराब परिवहन के सबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने शराब और स्कोर्पियो वाहन सहित कुल अनुमानित कीमत 5.60 लाख रुपए की जप्ती बनाते हुए राजेश झरिया को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी पर 09 अपराध दर्ज
गिरफ्तार उक्त आरोपी के खिलाफ इस मामले को मिलाकर आबकारी अधिनियम के तहत 8 अपराध पंजीबद्ध हैं। जिसमें से दो मामले आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत पंजीबद्ध किया गया। इन 8 मामले के अलावा आरोपी के विरूद्ध 279, 337, 338 भादवि के तहत मामला भी थाना कोतवाली में पंजीबद्ध हैं।
महत्वपूर्ण योगदान
उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में टीम द्वारा की गयी जिसमें उप निरीक्षक सकरू धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक भूनेश्वर वामनकर, आर सुंदर, आर रामचंद्र, परेश, आर शेखर, मुकेश, महेश, नरेंद्र एवं शैलेंद्र शामिल रहे।







