Digital marketing for news publishers

Home » Latest News » गुरुओं का सम्मान हमारी सनातनी परंपरा : प्रफुल्ल मिश्रा, भाजपा द्वारा जिले भर में किया गुरुओं का सम्मान

गुरुओं का सम्मान हमारी सनातनी परंपरा : प्रफुल्ल मिश्रा, भाजपा द्वारा जिले भर में किया गुरुओं का सम्मान

Trending Photos


मण्डला। जिला भाजपा के द्वारा जिले भर में जिला स्तर व मंडल स्तर पर कार्यक्रम कर गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं का सम्मान किया है। इस अवसर पर पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर स्थित मंदिर, आश्रम प्रमुख धार्मिक स्थानों पर जाकर संत, साधु, महात्माओं और महंतों का आदर सम्मान कर आशीर्वाद लिया। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी नरेश कछवाहा, नगर अध्यक्ष भाजपा शिवा रानू राजपूत गुरुओं व संतो का शॉल श्रीफल से सम्मान किया और उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम भाजपा प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर आयोजित किया गया।
इन साधु संतों का किया सम्मान
गुरूपूर्णिमा के अवसर पर सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि योगी विद्यालय में महर्षि महेश योगी जी को नमन कर किया गया। जहां सरस्वती शिशु मंदिर में गुरूपूजन कर संत रामदास जी महाराज सहस़्धारा गोंझी आश्रम, संत श्री शारदात्मानंद रामकृष्ण सेवा आश्रम, संत श्री सच्चिदानंद सुरंगदेवरी, साध्वी मनीषा माता ग्राम सिलपुरा, प्रेमानंद जी महाराज घाघा, संत सच्च्दिनंद नावघाट, कथावाचक ललित मिश्रा साईसेवा आश्रम, संत तुलसीगिरी महाराज अंजनियां, संत संतोष महाराज हिरदेनगर, संत नर्मदागिरी महाराज मानादेही, पंडित श्री अशोक दुबे आश्रम बिनैका रोड, पंडित विजयानंद शास्त्री बम्हनी, पंडित नीलू महाराज अंजनिया, पंडित परणित महाराज, पंडित संतोष शास्त्री पदमी, मुनि नारायण घाघी में जाकर सम्मान पूर्वक शॉल श्रीफल पुष्पमाला से सम्मान करते हुए आर्शीवाद लिया।
वरिष्ठ शिक्षकों का भाजपा ने किया सम्मान
जिला मुख्यालय के महिष्मति घाट में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों, वरिष्ठ शिक्षकों, राष्ट्रपति व राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षकों का सम्मान किया गया। जहां इस अवसर पर वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक श्री राजेश क्षत्री, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक शक्ति पटेल, अखिलेश उपाध्याय, शैल दुबे, भागवत बैरागी पुष्पमाला शॉल श्रीफल, मिष्ठान से सम्मान किया गया। इस दौरान सेवा निवृत्त राजेश क्षत्री ने कहा कि शिक्षक छात्रों के लिए एक मार्गदर्शक, सुविधाकर्ता और प्रेरणादायक व्यक्ति की भूमिका निभाते हैं। वे न केवल ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि छात्रों को उनके व्यक्तित्व विकास, समस्या-समाधान कौशल और एक सफल जीवन के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण गुणों को विकसित करने में भी मदद करते हैं।
गुरुओं का सम्मान करना हम सभी का सौभाग्य
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरुओं का सम्मान कार्यक्रम भाजपा द्वारा जिला स्तरीय व मंडल स्तरीय तय किया गया था और हमने जिले के विभिन्न स्थानों पर गुरुओं का सम्मान कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न किया यह हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है कि हमें पार्टी कार्यक्रम के माध्यम से गुरुओं का सान्निध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा के पर्व पर संतों का सम्मान करने से पूर्व उनका आशीर्वाद लेने का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले में किया है। भारतीय जनता पार्टी ने सदैव भारत के सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों को मजबूत करने का प्रयास धरातल तक पहुंचकर किया है और यह एक महत्वपूर्ण वजह है जो भाजपा को अन्य राजनैतिक दलों से अलग और विशिष्ट बनाती है ।
कार्यक्रम के दौरान ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, नगर अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, कार्यक्रम संयोजक नरेश कछवाहा, सह प्रभारी सुश्री शशि पटेल, विनय तिवारी, श्याम दुबे, सुधीर अग्रवाल,सचिन शर्मा ,सौरभ गुप्ता, संतोष साहू, संतोष जंघेला, सरोज सोनी,रितेश राय, शिखा श्रीवास्तव, योगेश चक्रवर्ती, मंगलेश चक्रवर्ती, मनीषा तिवारी, यशवल तिवारी सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता,मातृशक्ति, युवा, जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

advertisment

Digital marketing for news publishers
What is the capital city of France?