मण्डला। निर्मला सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय में नवनिर्चाचित छात्र-छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला की प्राचार्य क्लाराकुजूर ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवल से किया गया व अतिथि का अभिवादन स्वागत गीत से किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित शाला समिति के छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्लेष व प्राचार्य द्वारा बैज प्रदान कर पद की गरिमा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान योगानृत्य भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रजतसकलेचा द्वारा अपने उद्बोधन में छात्रों को अनुशासन और मेहनत का महत्व बताते हुये कहा कि नेतृत्व करने के लिये न केवल अधिकार बल्कि जिम्मेदारियों तथा अपने कर्तव्यों का पूर्णनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वाहन करना आवश्यक है। उक्त कार्यक्रम में उप प्राचार्य सिस्टर ट्रीजाज्योस के साथ समस्त कार्यक्रम प्रभारी एवं शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थी। जिन्होंने सभी नवनिर्वाचित सदस्यो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रदान की। 







