Digital marketing for news publishers

Home » Latest News » राष्ट्रीय ब्रॉडगेज रेल्वे संघर्ष समिति ने रेलमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय ब्रॉडगेज रेल्वे संघर्ष समिति ने रेलमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Trending Photos

मण्डला। राष्ट्रीय ब्रॉडगेज रेल्वे संघर्ष समिति लोकसभा क्षेत्र मंडला के द्वारा रेलमंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के पूर्व बैठक का आयोजन किया गया जहां पर सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मांग है कि मंडला फोर्ट स्टेशन से नैनपुर, इंदौर, पैंचवेली रेलगाड़ी को एवं अन्य रेल गाडिय़ो को प्रारंभ किया जाए। इसी के साथ अन्य मांग भी की गई है ज्ञापन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव अनूप मिश्रा, लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले, जिला कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन सराफ, जिला अध्यक्ष अनूप बासल, निवास विधायक चैनसिंह वरकड़े, पूर्व विधायक संजय उईके, गणेश पटैल, अखिलेश कछवाहा, राकेश तिवारी, सोनू भलावी, बीके राय, रागिनी तिवारी, बाबा चौरसिया सहित रेल्वे संघर्ष के साथ सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा गया।

मांग है कि मण्डला फोर्ट स्टेशन से छोटी लाईन के माध्यम से विगत 100 वर्षों से रेलगाडिय़ों को संचालन हो रहा था सन् 2018 में छोटी लाईन को ब्रॉडगेज में परिवर्तित किया गया उस समय तत्कालीन शासन ने जनता को आश्वासन दिया था कि मण्डला फोर्ट स्टेशन से लम्बी दूरी की रेलगाडिय़ां देश के सभी भागों में संचालित की जावेगी जिसका मुख्य कारण यहां पर रेलगाडिय़ों की सफाई इत्यादि के लिये नर्मदा नदी का स्थित होना तथा प्रचुर मात्रा में जल उपलब्ध होना है किन्तु विगत 5 वर्षों से रेल मंत्री द्वारा आश्वासन के अलावा इस दिशा कोई भी कार्य नहीं किया गया इस संबंध में आदिवासी लोकसभा क्षेत्र मण्डला की जनता द्वारा अनेक बार जन आंदोलन किये गये एवं रेल मंत्री को ज्ञापन सौपे गये। अभी तक यही देखा जा रहा है कि इस क्षेत्र में जो भी गाडिय़ां चलाई जा रही है वह नैनपुर तक ही चलाई जाती है तथा वह रेल गाडिय़ां दिन भर नैनपुर खड़ी रहती है मांग है कि इंदौर से नैनपुर तक जुलाई माह में प्रारंभ की जाने वाली पेंचवेली एक्सप्रेस को मण्डला तक चलाया जावे जिससे यहां के व्यापारियों, विद्यार्थियों एवं बीमार व्यक्तियों को इंदौर महानगर तक पहुंच की सुविधा प्राप्त हो सके साथ की मण्डला तक शुरू करने से रेलवे को भी अच्छी आय प्राप्त हो सकेगी यहां पर रेलगाड़ी को खड़ी रखने एवं सफाई के लिए पर्याप्त अतिरिक्त रेलवे ट्रेक एवं पानी क सुविधा उपलब्ध है बैतूल से सिवनी चलाई जाने वाली रेलगाड़ी को मण्डला फोर्ट तक चलाया जावे शाम को मण्डला से नैनपुर चलाई जाने वाली रेलगाडी को नागपुर तक चलाया जावे जिस महाराष्ट्र से संबंधित विद्यार्थियों नौकरी पेशा व्यक्तियों व्यापारियों एवं मरीजों को नागपुर तक पहुंच की सुविधा प्राप्त हो सके इस रेलगाड़ी से भी रेलवे को अच्छी आय प्राप्त होगी मण्डला फोर्ट से रायपुर भोपाल एवं पूना के लिये भी रेलगाडियां प्रारंभ की जावे जिससे समितियों का गठन किया जावे तथा समिति में ब्रॉडगेज रेलवे संघर्ष समिति के अधिकांश सदस्यों को सदस्य नियुक्त किया जावे। पेंडा से डिंडौरी, मण्डला होते हुए गोटेगांव तक स्वीकृत सर्वे के अनुसार रेल लाइन का शीघ्र निर्माण किया जावे मण्डला फोर्ट से घंसौर को जोड़ा जावे इससे रेलयात्री गाडियों को ओवरटेक करने के लिए मण्डला से घंसौर की दूरी मात्र 30 किमी है मण्डला से घंसौर रेलवे स्टेशन का निर्माण किमी का बाईपास रेलवे टेक उपलब्ध हो जावेगा जिससे विपरीत दिशा में आने-जाने वाली गाडिय़ों को क्रॉस करने के लिए प्रतिक्षा नहीं करनी पड़ेगी। बिलासपुर से पंडरिया डोंगरगढ़ रेल लाइन का निर्माण कार्य जारी है इसी तारतम्य में पंडरिया से बिछिया, मण्डला फोर्ट होकर व्हाया घंसौर, जबलपुर रेल लाईन का निर्माण तत्काल प्रारंभ किया जावे यह रेल लाईन मप्र, छग एवं देश के उत्तर दक्षिण को जोडऩे में एक सेतु का कार्य करेगा इससे व्यापार, पर्यटन एवं कृषि क्षेत्रों को बहुत अधिक बढ़ावा मिलेगा जिससे जनता आर्थिक रूप से खुशहाल होगी। मण्डला में स्टेशन पर ट्रेन वाशिंग एप्रोन की स्थापना की जावे क्योंकि मण्डला रेलवे स्टेशन से 1 किमी की दूरी पर नर्मदा नदी अपनी विशाल जलधारा के साथ बहती है जिससे यात्री गाडिय़ो की साफ-सफाई कार्य हो सके एवं यहां से देश के विभिन्न भागों को सीधी यात्री रेल गाडिय़ां प्रारंभ की जा सके। मण्डला फोर्ट स्टेशन में सभी गाडिय़ां आकर समाप्त हो जाती है यह टर्मिनल स्टेशन कहलाता है इसलिये टर्मिनल स्तर की सभी सुविधाएं मण्डला फोर्ट रेल स्टेशन को प्रदाय की जावें। नागपुर, छिंदवाड़ा क्षेत्र को जिस मेट्रो परियोजना से जोडऩे की स्वीकृति प्राप्त हुई है इस परियोजना से सिवनी, मण्डला एवं बालाघाट जिले को भी जोड़ा जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

advertisment

Digital marketing for news publishers
What is the capital city of France?