आंदोलन पथ दिल्ली। सनातन हिंदू एकता यात्रा पदयात्रा’ के पांचवें दिन बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी।उन्होंने घटना पर 2 मिनट का मौन धारण करते हुए कहा यह कृत्य घोर अमानवीय है, इसमें कहीं न कहीं कट्टरपंथी मजहबी विचारधारा का हाथ है। यह हमला भारत, भारत माता और सनातन पर है। जिन लोगों ने प्राण गंवाए, भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
बाबा ने कट्टरपंथी ताकतों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा —
अब समय आ गया है कि कट्टरपंथी मजहबी लोगों पर लगाम लगाई जाए। हम सनातनी न डरेंगे, न झुकेंगे, न रुकेंगे।
जब तक सनातन के अनुयायी एक नहीं हो जाते, तब तक यह यात्रा चलती रहेगी।”
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
दिल्ली धमाके के बाद बाबा बागेश्वर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हरियाणा पुलिस की 3 कंपनियों के साथ 2 अतिरिक्त सुरक्षा कंपनियां तैनात की गई हैं।
सनातन हिंदू एकता यात्रा’ हरियाणा के पलवल से उत्तर प्रदेश के मथुरा की ओर बढ़ रही है। पदयात्रा के दौरान बाबा ने साधु-संतों के साथ सड़क किनारे बैठकर वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ भोजन भी किया। बाबा बागेश्वर ने अपने शब्दों में कहा “भारत को कमजोर करने की हर साजिश का जवाब एकजुट सनातन देगा। यह यात्रा अब आंदोलन बन चुकी है।







