मंडला। आज 24 नवंबर को जिले में 1857 के वीर क्रांतिकारियों की स्मृति में भव्य मशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस रानी अवंति बाई स्मारक लालीपुर से प्रारंभ होकर नगर के ऐतिहासिक बड़ चौराहा पहुंचा, जहां दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में “वंदे मातरम्” का सामूहिक गान किया और 1857 के बलिदानी वीरों को नमन किया।

कार्यक्रम के दौरान 21 क्रांतिकारियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर 1857 को अंग्रेजी हुकूमत ने मंडला के 21 वीर क्रांतिकारियों को वर्तमान बड़ चौराहे स्थित बरगद के पेड़ पर फांसी देकर शहीद कर दिया था। इन्हीं वीर सपूतों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 24 नवंबर को स्मृति दिवस मनाया जाता है।

आज भी उसी स्थल पर स्मृति दिवस के अंतर्गत दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को नमन किया गया। मशाल जुलूस के दौरान युवाओं और नागरिकों ने “शहीद अमर रहें” के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
मशाल जुलूस का समापन बड़ चौराहे पर हुआ, जहां उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखते हुए उन सभी क्रांतिकारियों के साहस, देशभक्ति और बलिदान को याद किया।
मंडला के लिए यह दिवस केवल इतिहास का अध्याय नहीं, बल्कि उन वीर सपूतों की अमर गाथा है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।







