मण्डला। जिला योजना भवन में समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अक्टूबर माह की शिकायतों के साथ-साथ 50 दिवस से अधिक की शिकायतों पर भी विशेष ध्यान दें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण पर फोकस करें एवं विभागीय संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाएं। जिले की रैंकिंग जारी होने में 10 दिवस का समय शेष है। अभी तक की प्रगति संतोषजनक नहीं है, इसलिए दैनिक आधार पर लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रतिदिवस फॉलोअप करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि समाधान के बिन्दुओं को जिला अधिकारी ध्यान से पढ़ें। इन बिन्दुओं से संबंधित शिकायतों को आगामी 3 दिवस में शतप्रतिशत निराकृत कराएं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर आईडी में 1146 शिकायतें लम्बित हैं। विभागीय अधिकारी शिकायतवार फॉलोअप लेते हुए शिकायतों को बंद कराएं। धान एवं कोदो-कुटकी के उपार्जन के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कृषकों के पंजीयन का कार्य करने के उपरांत सत्यापन का कार्य मंगलवार तक पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि धान की फसल का उपार्जन एक दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक एवं कोदो-कुटकी का उत्पादन एक दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक किया जाना है। संबंधित उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक तैयारियाँ समय से पहले पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 
कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ठंड को देखते हुए नगरीय निकाय के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराएं। रेनबसेरों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित जबलपुर आगमन के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए आवश्यक तैयारियाँ करें। जनजातीय गौरव दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के ऑडीटोरियम में आयोजित किया जाना है। यहाँ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जायेगा।
बैठक में परख कार्यक्रम अंतर्गत छात्रावासों के निरीक्षण, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन, टीएल पत्रों के निराकरण, बस्ती विकास सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री शाश्वत सिंह मीना, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, डिप्टी कलेक्टर श्री सचिन जैन, समस्त एसडीएम तथा जिला अधिकारी योजना भवन में मौजूद रहे। सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ब्लॉक मेडीकल ऑफिसर एवं तहसीलदार वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।







