जिला स्तरीय नशामुक्ति समिति की बैठक आयोजित
मण्डला। जिला योजना भवन में जिला स्तरीय नशामुक्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपसंचालक सामाजिक न्याय रोहित बडक़ुल द्वारा पिछली तिमाही में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत की गई गतिविधियों एवं विभागीय कार्यवाहियों का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें पुलिस विभाग द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण, आबकारी विभाग द्वारा दर्ज कराए गए प्रकरण आदि के संबंध में संख्यात्मक प्रस्तुतिकरण हुआ। उन्होंने स्कूल, कॉलेज एवं अन्य स्थानों पर आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रमों के संबंध में भी जानकारी दी। 

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बैठक में कहा कि इस कार्य में सामाजिक संगठनों, गैर सरकारी संस्थाओं एवं आमजन का सहयोग आवश्यक है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ युवाओं को खेल और योग जैसी गतिविधियों से जोडक़र नशे से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। बैठक में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत शाश्वत सिंह मीना, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, डिप्टी कलेक्टर सचिन जैन, समस्त एसडीएम तथा जिला अधिकारी मौजूद रहे।







