आगर मालवा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगराधिपति श्री बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी का आयोजन सावन के सोमवार को हुआ। यह आयोजन साल 1979 से अनवरत जारी है, जिसमें बाबा बैजनाथ महादेव शाही अंदाज में पालकी में विराजकर अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर में निकलते हैं।
शाही सवारी का शुभारंभ
शाही सवारी की शुरुआत सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक मधु गहलोत, कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, और पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह द्वारा बाबा बैजनाथ महादेव की पूजा और आरती के साथ की गई। इस दौरान, सांसद, विधायक और श्रद्धालुओं ने ढोल और बैंड की धुन पर जमकर नृत्य किया।
शाही सवारी में विशेष आयोजन
इस बार शाही सवारी में जिला पुलिस बल और पुलिस बैंड द्वारा पहली बार सलामी दी गई। सवारी के दौरान जिला जेल के सामने, जेल अधीक्षक और जेलकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर बाबा बैजनाथ महादेव का स्वागत किया और पूजन किया।
भक्तों और अधिकारियों की सहभागिता
शाही सवारी में भक्तों के साथ-साथ जिले के अधिकारीगण भी बाबा के जयकारे लगाते हुए दिखाई दिए। पुलिस प्रशासन ने सवारी और उसमें शामिल भक्तों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। इस आयोजन में नगर सहित आसपास के अंचल से लगभग डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए।
स्वागत और जलपान की व्यवस्थाएं
शहर में शाही सवारी के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार और मंच बनाए गए थे। नगरवासियों द्वारा सवारी में शामिल भक्तों के लिए जलपान और फलाहार की व्यवस्था भी की गई थी।
आकर्षक झांकियां और भक्तों का उत्साह
शाही सवारी में सैकड़ों बजरंग झंडों के साथ कई अखाड़े और मनोहारी झांकियां भी शामिल रहीं। लोग मकानों और दुकानों की छतों से अपने भोलेनाथ की एक झलक पाने के लिए इंतजार करते नजर आए।
शाही सवारी का समापन
शाही सवारी का समापन पुरानी कृषि उपज मंडी में हुआ, जहां सवारी में शामिल सभी हजारों भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई थी।







