सकल व्यापारी संगठन, झाबुआ ने इस 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बोहरा समाज के इजी स्काउट बैंड के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। इसके पश्चात राजवाड़ा चौक पर व्यापारी संगठन के अध्यक्ष श्री संजय कुमार कांठी ने ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पंकज जैन मोगरा, सचिव हिमांशु त्रिवेदी, और अन्य समाजसेवियों की विशेष उपस्थिति रही।
नगर की प्रमुख विभूतियों का सम्मान
इस समारोह में वरिष्ठ व्यापारी एवं फोटोग्राफर सुरेन्द्र गुप्ता, कुशल व्यापारी गौरव पाठक, समाजसेवी बिट्टू सिंगार, फकरुद्दीन बगीचा वाला, रफीक दीवाली, डॉक्टर लोकेश दवे, डॉक्टर श्रीमती चारूलता दवे, और श्रीमती मनी बाई चुन्नीलाल कहार का सम्मान किया गया। सम्मान अतिथि पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र यादव, नुरू भाई शरद शास्त्री, और अशोक शर्मा द्वारा किया गया। सम्मान पत्र का वाचन वरिष्ठ पंकज जैन मोगरा ने किया।
अध्यक्षीय भाषण में संजय कुमार कांठी ने उठाया महत्वपूर्ण मुद्दा
अध्यक्षीय भाषण में संजय कुमार कांठी ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने नगर और जिले की प्रमुख समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया, विशेषकर 165 6(क) की स्वीकृति के मुद्दे पर। कांठी ने बताया कि यह स्वीकृति न मिलने के कारण गैर-आदिवासी नागरिकों को आर्थिक और मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस अधिनियम के तहत उन बिंदुओं को भी जोड़े जाने पर नाराजगी व्यक्त की, जिनका इस नियम से कोई संबंध नहीं है।
आदिवासी मित्रों से सहयोग की अपील
कांठी ने अपने आदिवासी मित्रों और राजनीतिक सहयोगियों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर गैर-आदिवासी नागरिकों का सहयोग करें। उन्होंने कृष्ण-सुदामा की मित्रता का उदाहरण देते हुए प्रशासन से चर्चा करने का अनुरोध किया।
सामूहिक अवकाश की पहल
संजय कुमार कांठी ने व्यापारी समुदाय से माह में एक या दो सामूहिक अवकाश रखने पर भी आम सहमति बनाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया, जिसमें लोगों की भारी भागीदारी रही।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में नीरज राठौर, राजेश शाह, संजय शाह, अमित जैन, सुधीर रूनवाल, पंकज साकी, विजय बरिया, सोनू इमरान, और अब्बू दादा ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव हिमांशु त्रिवेदी ने किया और अंत में आभार व्यक्त अब्बासी भाई बोहरा द्वारा किया गया।







