VIP मूवमेंट के दौरान विवाद,
आर्मी के मेजर और ट्रेफिक जवान के बीच हुई मारपीट
इनोवा कार ने मार दी थी मेजर की कार को टक्कर,
मेजर आशीष चौहान बच्चे को अस्पताल से दिखाकर लौट रहे थे घर,
मेजर ने इनोवा कार को पकड़ने की कोशिश की,
असफल होने पर मांगी ट्रेफिक पुलिस से मदद,
सीएम का काफिला निकला था मौके से,ट्रेफिक पुलिस ने जब मेजर को थोड़ी देर रुकने को कहा, इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया ,सीएम का काफिला गुजरने वाले रूट पर सिविल ड्रेस में पुलिस के जवान भी तैनात थे
, पुलिस के जवान पकड़कर कर थाने ले गए मेजर, कार में सवार मेजर के परिजन ने बुला लिया अन्य रिश्तेदारों और परिचितों को,मेजर से जुड़े लोग ट्रेफिक जवान पर कर रहे थे एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग,मेजर के परिचितों ने थाने पर किया जमकर हंगामा,मामला गर्माता देख बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलवा लिया गया थाने पर, मेजर की पत्नी ने ट्रेफिक पुलिस पर लगाया उनके साथ मारपीट किए जाने का आरोप,पुलिस अधिकारियों और परिजन के बीच कई दफा हुई तीखी बहस,मेजर को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलते ही मिलिट्री पुलिस और पूर्व सैनिक भी पहुंच गए थाने पर एक बार तो मिलिट्री पुलिस और पूर्व सैनिकों के बीच ही हो गई गहमागहमी,रात 8 बजे से शुरू हुआ माजरा चलता रहा देर रात तक, काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ,







