- खंडवा के पंधाना थाने में चोरी के एक संदेही व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- मृतक धर्मेंद्र पिता गुमान सिंह उम्र 32 वर्ष को बाइक चोरी के मामले में पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी।
- पिछले हफ्ते दीवाल गांव के तीन घरों में हुई चोरी के मामले में भी उससे पुलिस पूछताछ कर रही थी।
- युवक ने रात को पुलिस थाने के लॉकप में कम्बल फाड़ कर रस्सी बनाई और उससे फाँसी लगा ली।
- म्रतक युवक पंधाना थाना क्षेत्र के दीवाल गांव का रहने वाला था।
- मामले में खंडवा एसपी मनोज राय ने थाना इंचार्ज , सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबलों को किया सस्पेंड।
- म्रतक का खंडवा जिला अस्पताल में चल रहा है पोस्टमार्टम,
- म्रतक के परिजन भी जिला अस्पताल में है मौजूद
- पुलिस बल भी जिला अस्पताल में है तैनात किया गया,







