Digital marketing for news publishers

Home » Latest News » नर्मदा नदी के घाटों को स्वच्छ रखने मंडला में चल रहा नमामि नर्मदे सेवा अभियान

नर्मदा नदी के घाटों को स्वच्छ रखने मंडला में चल रहा नमामि नर्मदे सेवा अभियान

Trending Photos

कलेक्टर ने नर्मदा नदी के तटों को साफ व स्वच्छ रखने के लिए नमामि नर्मदे सेवा अभियान के तहत शनिवार को सुबह संगम घाट में साफ सफाई कर श्रमदान किया। जिला प्रशासन के द्वारा प्रारंभ किए गए इस अभियान में जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी 148वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पुलिस विभाग, एसडीईआरएफ, समाजसेवी व्यापारी स्वयंसेवी संस्थाएं जनप्रतिनिधि, पत्रकार और नागरिकगण शामिल हुए। उन्होंने संगम घाट में श्रमदान करते हुए कूड़ा करकट उठाए और घाट की साफ सफाई की। इस अवसर पर बताया गया कि कोई भी नागरिक या श्रृद्धालु नर्मदा नदी में दूषित सामाग्री न डालें। नर्मदा नदी में गंदे कपड़े न धोएं। साबुन लगाकर न नहाएं। कलेक्टर ने कहा कि नर्मदा नदी के तटों को साफ सुथरा रखें। कचरा इधर उधर न फेकें। कचरा को हमेशा डस्टबिन या कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। इस अवसर पर संगम घाट से मलबा निकाला गया और साफ सफाई की गई। कलेक्टर ने नमामि नर्मदे सेवा अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को विभागीय अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों और नागरिकों के साथ मिलकर नर्मदा नदी के घाटों की साफ सफाई कर रहे हैं। इस दौरान कचरा एकत्रित कर कचरे को अन्यत्र ले जाकर नष्ट किया जाता है। मलबे को ट्रैक्टर में भरकर ले जाया जाता है। लोगों को समझाइश दी जाती है कि नर्मदा नदी के तटों को साफ सुथरा रखें। किसी भी प्रकार की गंदगी न करें। इस अवसर पर नगर पालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, जनपद पंचायत अध्यक्ष मंडला सोनू भलावी, पुलिस अधीक्षक रजत, सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम हुरेंद्र घोरमारे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नफाडे, एसडीईआरएफ की टीम, 148वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पुलिस विभाग का अमला, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने नमामि नर्मदे सेवा अभियान में शामिल होकर की साफ सफाई की। कलेक्टर ने रपटा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने रपटा घाट में साफ सफाई और सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए। रपटा घाट में स्नान घाट और भोजन स्थल निश्चित करने को कहा। रपटा घाट की दीवारों में पुताई और पेंटिंग करने के निर्देश दिए। रपटा घाट में चेजिंग रूम बनाने को कहा। रपटा घाट में स्नान के दौरान साबुन का प्रयोग न करने और गंदे कपड़े न धोने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रपटा घाट में एकादशी से महाआरती प्रारंभ की जायेगी। महाआरती संध्याकाल में होगी। महाआरती में श्रद्धालु, समाजसेवी व्यापारी स्वयंसेवी संस्थाएं जनप्रतिनिधि, पत्रकार सहित जिले के सभी नागरिकगण शामिल होगे। कलेक्टर ने रपटा घाट में मत्स्य आखेट करने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। प्रतिबंध के बावजूद मत्स्य आखेट करने वालों पर कार्यवाही करने को कहा गया। कलेक्टर ने इस अवसर पर रपटा घाट के दुकानदारों से भी चर्चा की। उन्होंने दुकानदारों को प्लास्टिक की पन्नी का उपयोग न करने के निर्देश दिए। कोई भी सामाग्री का विक्रय पत्तों के बने दोना में करने को कहा। रपटा घाट में अतिक्रमण कर संचालित दुकानों को हटाकर व्यवस्थित ढंग से स्थापित करने और नर्मदा नदी में मोटर वाहनों की धुलाई पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशन में नमामि नर्मदे सेवा अभियान 5 अक्टूबर 2024 को प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को नर्मदा नदी के तटों की सफाई की जाती है। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग भी अपनी सहभागिता कर रहा है। आज इसी कड़ी में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी के निर्देशन में वन स्टॉप सेंटर (सखी) मण्डला की टीम ने संगम घाट महाराजपुर मण्डला में सफाई अभियान चलाया। जिसमें वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती मधुलिका उपाध्याय एवं कर्मचारियों के द्वारा घाट की सीढिय़ों से जमी हुई मिट्टी की सफाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

advertisment

Digital marketing for news publishers
What is the capital city of France?