मण्डला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी रामजी पाण्डेय के मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा छापामार कार्यवाही जारी रखते हुए 21 नवंबर की दरमियानी रात मण्डला शहरी क्षेत्र में गश्त के दौरान ग्राम बड़ी खैरी, मुश्ताक कॉलोनी थाना मण्डला स्थित मकान में अवैध रूप से संग्रहित विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की की 10 पेटी, एमडी नं.1 रम की 10 पेटी, जीनियस व्हिस्की की 02 पेटी एवं ओल्डमंक रम की 01 पेटी कुल 203.76 लीटर अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गयी। मौके पर मकान में संग्रहित विदेशी मदिरा के साथ शिवम मसराम ग्राम हिरदेनगर तथा पवन वाटिया ग्राम केरेगांव, जिला मण्डला उपस्थित पाये गये। अवैध रूप से संग्रहित करने वाले उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के अन्तर्गत न्यायालयीन मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायायिक अभिरक्षा हेतु जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में आबकारी बल के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु निरंतर गश्त एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी। 







