Digital marketing for news publishers

Home » Latest News » संगमरमर-ग्रेनाइट उद्योग की गूंज अब अंतरराष्ट्रीय बाजार तक—मंडला का नाम रोशन कर रहे किशोर काल्पीवार

संगमरमर-ग्रेनाइट उद्योग की गूंज अब अंतरराष्ट्रीय बाजार तक—मंडला का नाम रोशन कर रहे किशोर काल्पीवार

Trending Photos

मण्डला। महाकौशल के वरिष्ठ उद्योगपति एमके ग्रेनाइट एंड मार्बल इंडस्ट्रीज के स्वामी एवं निदेशक किशोर काल्पीवार ने बताया कि कटनी में ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना जब खनन सम्मेलन 2025 में उद्योग जगत नीति-निर्माताओं और निवेशकों ने एकजुट होकर मध्यप्रदेश की खनिज संपदा को नए आयाम देने और औद्योगिक विकास को गति देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का कटनी आगमन हुआ। यहां पर भव्य स्वागत किया गया। यह क्षण प्रदेश सरकार और स्थानीय उद्यमियों के बीच गहरे सहयोग का प्रतीक बना। कटनी जो चूना पत्थर संगमरमर और ग्रेनाइट की प्रचुर खदानों के लिए जाना जाता है इस सम्मेलन कई अहम लक्ष्यों को साधने की दिशा में कदम है जिसमे मध्यप्रदेश में खनन निवेश को बढ़ावा देना नई प्रगतिशील खनन नीतियां बनाना ताकि देश-विदेश के निवेशक आकर्षित हों औद्योगिकीकरण को गति देना जिससे खनिज संभावनाएं उद्योगों में परिवर्तित हों युवाओं और स्थानीय लोगों के लिए अधिक से अधिक रोजगार अवसर सृजित करना प्रदेश को खनन और वैल्यू-एडेड इंडस्ट्री का हब बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। एमके ग्रेनाइट एंड मार्बल इंडस्ट्रीज के माध्यम से किशोर काल्पीवार एवं उनकी धर्मपत्नी मृदुला काल्पीवार लंबे समय से स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार को मज़बूती प्रदान कर रहे हैं। सम्मेलन में उनकी सक्रिय भूमिका ने यह स्पष्ट किया कि प्रदेश का औद्योगिक भविष्य गढऩे में स्थानीय उद्यमियों की अहम भागीदारी है। यह सम्मेलन निवेशकों, औद्योगिक घरानों और नीति-निर्माताओं के लिए एक ऐसा मंच साबित हुआ जहां संयुक्त उद्यम, सर्वोत्तम प्रक्रियाएं और संसाधनों के जिम्मेदार दोहन पर रणनीतियां साझा की गईं। सरकार के ठोस प्रयास और उद्योग जगत की सक्रिय भागीदारी से कटनी खनन सम्मेलन को मध्यप्रदेश की खनन और औद्योगिक शक्ति बनने की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है। मुख्यमंत्री के कटनी आगमन पर जहां जनसमूह में भारी उत्साह देखने को मिला, वहीं उद्योग जगत ने भी उनका गरिमामय स्वागत किया। इस अवसर पर एमके ग्रेनाइट एंड मार्बल इंडस्ट्रीज के स्वामी एवं निदेशक, मंडला निवासी उद्योगपति किशोर काल्पीवार ने मुख्यमंत्री का स्वागत कर उन्हें उद्योग की संभावनाओं से अवगत कराया। किशोर काल्पीवार ने मुख्यमंत्री को विस्तार से बताया कि कटनी व मंडला क्षेत्र की खनिज संपदा न केवल प्रदेश बल्कि देश के विकास की धुरी है। यहां का संगमरमर और ग्रेनाइट उद्योग अपनी गुणवत्ता के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में ख्याति प्राप्त कर चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि अत्याधुनिक मशीनों और नवीन तकनीक के प्रयोग से उद्योग को और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मंडला जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के युवा भी इस उद्योग से जुडक़र आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। काल्पीवार ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि यदि सरकार परिवहन, आधारभूत संरचना और निर्यात सुविधाओं में और सहयोग प्रदान करती है तो यह क्षेत्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ बन सकता है। मुख्यमंत्री ने उद्योगपति काल्पीवार की प्रस्तुति को गंभीरता से सुना और प्रदेश सरकार की ओर से उद्योगों को हर संभव प्रोत्साहन और सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कटनी-मंडला क्षेत्र की खनिज संपदा का समुचित उपयोग कर यहां रोजगार और विकास के नए अवसर पैदा होंगे। किशोर काल्पीवार जो मंडला जिले के गौरव हैं ने इस अवसर पर साबित कर दिया कि संकल्प और दृष्टि से न केवल उद्योग, बल्कि पूरा क्षेत्र विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुंच सकता है। किशोर काल्पीवार ने कहा कि मंडला स्थित एमके ग्रेनाइट एंड मार्बल इंडस्ट्रीज में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर मार्बल स्लैब, ग्रेनाइट टाइल्स, आर्टिफिशियल स्टोन, सीढिय़ों एवं भवन निर्माण सामग्री से जुड़ी विभिन्न प्रोडक्ट्स तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां बने उत्पाद न केवल स्थानीय और राष्ट्रीय बाजार में खपत हो रहे हैं बल्कि निर्यात के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं। उद्योग का लक्ष्य सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं है बल्कि मंडला और आसपास के ग्रामीण-आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार सृजन करना भी है। वर्तमान में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा और श्रमिक इस उद्योग से जुड़े हैं जिससे उनके परिवार की आजीविका सुदृढ़ हुई है। मुख्यमंत्री ने इस विजन को सराहा और कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगों के लिए हरसंभव सहयोग देने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने मंडला जैसे आदिवासी अंचल में हो रहे औद्योगिक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र विकास और रोजगार की नई मिसाल बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

advertisment

Digital marketing for news publishers
What is the capital city of France?