Digital marketing for news publishers

Home » India » ‘अग्निपथ योजना का उद्देश्य सेना को युवा बनाना है; विपक्ष पर पीएम मोदी का कड़ा हमला’

‘अग्निपथ योजना का उद्देश्य सेना को युवा बनाना है; विपक्ष पर पीएम मोदी का कड़ा हमला’

Trending Photos

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में हमने रक्षा क्षेत्र को अपनी प्रमुख प्राथमिकता बना लिया है। इन सुधारों के परिणामस्वरूप हमारी सेनाएं अब अधिक सक्षम हो गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अग्निपथ योजना सेना द्वारा किए गए साहसिक निर्णयों में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही, भारत के सैनिकों की औसत आयु वैश्विक औसत से अधिक होने के कारण यह हमारे लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है।

कारगिल विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख के द्रास सेक्टर पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला किया। साथ ही, सेना की अग्निपथ योजना पर उठ रहे सवालों को लेकर विपक्ष पर भी कटाक्ष किया।

सेना में हुए आधुनिक सुधारों की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में किए गए सुधारों के लिए वह भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशंसा करते हैं। अग्निपथ योजना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सेनाओं ने हाल के वर्षों में कई साहसिक कदम उठाए हैं। अग्निपथ योजना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दशकों से संसद और विभिन्न समितियों में सेना को युवा बनाने पर चर्चा होती रही है।

सेना की औसत आयु ग्लोबल एवरेज से ज्यादा

उन्होंने कहा कि, ‘भारत के सैनिकों की औसत आयु वैश्विक औसत से अधिक होना हमारी चिंता का विषय है। यह मुद्दा वर्षों से विभिन्न समितियों में उठता रहा, लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़ी इस समस्या के समाधान के लिए पहले इच्छाशक्ति की कमी रही। कुछ लोगों की मानसिकता थी कि सेना का मतलब केवल नेताओं को सलाम करना और परेड करना है। लेकिन हमारे लिए सेना का मतलब है, 140 करोड़ देशवासियों की आस्था और शांति की गारंटी। सेना हमारी सीमाओं की सुरक्षा की गारंटी भी है। अग्निपथ योजना के माध्यम से देश ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित किया है।’

बताया अग्निपथ योजना का मकसद

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अग्निपथ योजना का उद्देश्य सेनाओं को युवा बनाना और उन्हें युद्ध के लिए हमेशा तैयार रखना है। दुर्भाग्यवश, इस संवेदनशील राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है। कुछ लोग इस सेना सुधार पर भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए झूठ की राजनीति कर रहे हैं। यही वे लोग हैं जिन्होंने सेना में हजारों करोड़ के घोटाले किए और हमारी सेनाओं को कमजोर किया। यही वे लोग हैं जिन्होंने एयरफोर्स को आधुनिक फायटर जेट्स से वंचित रखने की कोशिश की और तेजस फाइटर प्लेन को भी डिब्बे में बंद करने की योजना बनाई थी।’

क्या 30 साल बाद के लिए आज गाली खाऊंगा- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अग्निपथ योजना से देश की शक्ति में वृद्धि होगी और युवा मातृभूमि की रक्षा के लिए आगे आएंगे। इसके साथ ही, प्राइवेट सेक्टर और पैरामिलिट्री फोर्सेस में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की भी घोषणा की गई है। पीएम मोदी ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए यह योजना लाई है। उन्होंने ऐसे लोगों की सोच को शर्मनाक बताते हुए सवाल किया कि अगर किसी नए भर्ती व्यक्ति को पेंशन 30 साल बाद ही मिलेगी, तो क्या मोदी तब तक 105 साल के होंगे और क्या उनकी सरकार तब भी होगी? उन्होंने इस तरह के तर्कों पर हैरानी जताई और उन्हें निराधार बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

advertisment

Digital marketing for news publishers
What is the capital city of France?