Home » Viral » ग्वालियर : प्रसिद्ध क थावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ दिया आपत्तिजनक बयान |

ग्वालियर : प्रसिद्ध क थावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ दिया आपत्तिजनक बयान |

Trending Photos

प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की मुसीबत बढ़ सकती है,दरसल धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप है कि उन्होंने भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था और उनके बयान से नाराज कलचुरी समाज ने ग्वालियर जिला कोर्ट में एक मानहानि का परिवाद दायर किया था.. अब इस मामले में
कोर्ट ने सुनवाई शुरू की है आगामी
24 सितम्बर को केस रजिस्टर होने के परिवाद पर दोनों पक्षो के तर्क सुने जाएंगे।

ग्वालियर जिला न्यायालय में एडवोकेट अनूप शिवहरे द्वारा धारा 500- 502 भादवि के तहत कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के विरुद्ध एक परिवाद दायर किया गया है..दायर परिवाद में कहा गया है कि कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन हैं, जिनके नाम पर कलचुरी समाज को सामाजिक रूप से जाना पहचाना जाता है, समाज की आस्था भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन में हैं, कलचुरी समाज के लोग भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा-अर्चना करते हैं।लेकिन धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के संबंध में आपत्तिजनक शब्द कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन को अपमानित करने के उद्देश्य से कही गईं.. कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कही गईं बातों से कलचुरी समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं। इस संबंध में परिवादी द्वारा 09 मई 2023 को एक लिखित शिकायती आवेदन रजिस्टर्ड डाक से SP ग्वालियर और थाना झाँसी रोड ग्वालियर को प्रस्तुत किए गए और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भी पत्र भेजा गया.. लेकिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पत्र का जबाव नहीं दिया है और न ही सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
अब इस मामले में जिला न्यायालय ने सुनवाई शुरू की है और आगामी 24
सितम्बर को केस रजिस्टर होने के परिवाद पर दोनों पक्षो के तर्क सुने जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

advertisment

What is the capital city of France?