खंडवा:
डवा पुलिस की अवैध शराब को लेकर बड़ी कारवाई,
खंडवा के मांधाता थाना पुलिस की अवैध शराब को लेकर बड़ी कारवाई,
तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर क्षेत्र में नर्मदा नदी किनारे जंगल में 10 स्थान पर चल रहा था कच्ची शराब बनाने काम,
नाव से मोके पर पहुची पुलिस टीम ने की कार्रवाई ,
कच्ची शराब की भट्टी और ड्रमों में भरी करीब दो लाख रुपये की महुआ लहन पुलिस ने की नष्ट,
मोके पर पुलिस को नहीं मिले आरोपी ,
पुलिस ने कहा नाव देख मोके से भाग निकलते है आरोपी, आरोपियों को चिन्हित करने के प्रयास पुलिस कर रही है।







