मण्डला। नगर पालिका टाउन हॉल में गुरूवार की शाम एक बैठक का आयोजन किया गया। यहां पर शनिवार को आयोजित तिरंगा यात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए रूपरेखा तैयार की गई। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में सरकार एवं देश की तीनों सेनाओं के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर अभियान चलाया गया, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया आतंकवाद का जबरदस्त विरोध करते हुए महत्वपूर्ण जवाबी कार्यवाही की गई। इसमें हमारी भारतीय सेना में शामिल सैनिकों का सबसे बड़ा योगदान रहा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में देश भर में सैनिकों के शौर्य, पराक्रम, साहस का सम्मान किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंडला में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिकों के द्वारा शनिवार को तिरंगा यात्रा का वृहद आयोजन किया जा रहा है। तिरंगा यात्रा 17 मई शनिवार को शाम 5 बजे लालीपुर चौराहा से शहीद उदयचंद चौक के लिए निकाली जाएगी। इसके लिए गुरुवार को नगर पालिका टाउन हॉल में जिले के बुद्धिजीवी, सामाजिक जनों के द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें तिरंगा यात्रा को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। इसमें नगर के सर्वसमाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सैनिकों के सम्मान की इस यात्रा को सफल बनाने के लिए अपने विचार रखे। देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के सम्मान एवं अभूतपूर्व योगदान के लिए आयोजित तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में सहभागिता करते हुए आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए अपील की गई है। बताया गया कि यह कोई राजनीतिक पार्टी की तरफ से आयोजन नहीं है अपितु जिले की बुद्धिजीवी, देशभक्त नागरिकों के द्वारा निकाली जा रही सम्मान यात्रा है।







