
मंडला। राज्य औषधि पादप बोर्ड भोपाल के दिशा निर्देशन में “एक जिला एक औषधि तुलसी” देवारण्य योजना के अंतर्गत दिनांक 15 मई 2025 को मोहगांव विकासखंड अंतर्गत जनपद पंचायत मोहगांव में आयुष विभाग की योजना से बृहद रूप से औषधि पौधा तुलसी रोपण और इसके व्यवसाय के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण में आजीविका समूह एवं कृषक उत्पादन संगठन FPO की किसान दीदियो को तुलसी रोपण के साथ व्यावसायिक लाभ कैसे मिल सकेगा इस बारे में पांच विषय विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी के साथ अध्ययन सामग्री भी वितरित की।
आज के कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष जी.एस.भवेदी, उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, आयुश विभाग से जिला के सभी डॉक्टर , कान्हा FPO के CEO रंजीत कछवाहा, ग्राम सेवक ट्रस्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर चंद्रहास पटेल, योगेंद जाटव मोहगांव आजीविका मिशन विकासखंड प्रबंधक मुकेश नंदा एवं सहायक विकास खंड प्रबन्धक राजकुमार यादव, वि. ख. का स्टाफ, समूह के सी.आर. पी, समूह के किसान दीदीयों ने भाग लिया तुलसी के महत्व को दैनिक जीवन में विभिन्न उपयोग में अमल किए जाने पर भी बात हुई साथ ही आगामी समय में इसकी व्यावसायिक खेती पर सहमति भी दी।
*मंडला जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर गायत्री आहाके ने बताया-*
विभिन्न विभागों के सहयोग के अंतर्गत तुलसी की व्यवसायिक खेती के लिए मंडला जिले के छह विकासखंड में किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उपरोक्त प्रशिक्षण आयुष विभाग के नेतृत्व में और सहयोगी संस्था के रूप में जिला के FPO कृषक उत्पादक संगठन, NRLM आजीविका मिशन, मनरेगा, उद्यानिकी विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र एवं अशासकीय संस्था NGO के सामूहिक प्रयास से आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तुलसी उत्पादक किसानों के लिए प्रशिक्षण उपरांत भी संबंधित गतिविधियां आयोजित कर उत्पादक किसानों को तुलसी से बनाए गए उत्पाद का मार्केट लिंकेज किए जाने हेतु भी प्रयास किया जाना है।
प्रशिक्षण में सभी के भोजन उपरांत प्रशस्ति पत्र का भी वितरण किया गया।







