मण्डला। नारायणगंज विकासखंड भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने मैली में निर्माणाधीन आईटीआई भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से भवन निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि भवन निर्माण के लिए मासिक आधार पर टाईमलाईन बनाएं, जिससे समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा सके। कार्यपालन यंत्री पीआईयू को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि भवन निर्माण की सामग्री की नियमित रूप से जांच करें। मुख्य सडक़ से निर्माणाधीन भवन तक के पहुंच मार्ग में मुर्रम एवं समतलीकरण कराएं। संबंधित इंजीनियर रेत, गिट्टी एवं सीमेंट ब्लॉक की गुणवत्ता चैक करें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, ईईपीआईयू श्री जीपी पटले, एसडीएम निवास शाहिद खान सहित संबंधित उपस्थित रहे।







