मण्डला। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक जिला योजना भवन में आयोजित की गई। बैठक में रोगी कल्याण समिति के सचिव सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे ने पिछली छ:माही की प्रगति के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत प्रक्योरमेंट एण्ड मेंन्टेनेन्स सब कमेटी का गठन करें। यह सब कमेटी रोगी कल्याण समिति के समस्त प्रकार के क्रय एवं रखरखाव के कार्यों के लिए अधिकार संपन्न होगी। उन्होंने समिति में अशासकीय सदस्यों की संख्या बढ़ाने की अपील की। बैठक में रोगी कल्याण समिति के आय की मदों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि रोगी कल्याण समिति की दुकानों के लिए बढ़ा हुआ किराया निर्धारित कराएं। छोटी दुकानों के लिए किराया 12 हजार रूपए एवं बड़ी दुकानों के लिए 15 हजार रूपए निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि सभी दुकानों का फ्रंट लुक एक समान दिखाई दे इसके लिए एक बोर्ड डिजाईन करें, जिससे सभी दुकानों पर एक तरह का साईन बोर्ड एक ही साईज एवं कलर में रहे।
बैठक में रोगी कल्याण समिति के कर्मचारियों की मानदेय वृद्धि के प्रस्ताव के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि समिति के आय-व्यय का आंकलन करते हुए मानदेय वृद्धि का प्रस्ताव तैयार करें। प्रस्ताव में कर्मचारियों के अनुभव को ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि अस्पताल मेंन्टेनेंस तथा दवाओं के संबंध में शासन को भेजने के लिए प्रस्ताव तैयार कराएं। बैठक में अस्पताल में चिन्हित किए गए ब्लाइंड स्पॉट्स के लिए नए 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान एम्बूलेंस सर्विस चार्ज में वृद्धि, 100 वाहन के चार्ज में वृद्धि, जन्म प्रमाण पत्र शुल्क बढ़ाने, ईसीजी चार्ज, दुकानों के नगरीयकरण, हस्तांतरण एवं नामांतरण शुल्क तय करने, चिकित्सालय के एयरकंडीशनर्स के रखरखाव, समिति सदस्यों के डोनेशन बढ़ाने, आईसीयू एवं पेईंग वार्ड का किराया बढ़ाने, द्वितीय तल पर वेटिंग एरिया निर्माण, जनरेटर, पेस्ट कंट्रोल, उदयचैक पर स्थित रोगी कल्याण समिति के भवन तथा अस्पताल के सामने स्थित जर्जर धर्मशाला के संबंध में भी प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, आरएमओ डॉ. प्रवीण उइके, अशासकीय सदस्य श्री संजय तिवारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।







