मण्डला। जबलपुर संभाग आयुक्त धनंजय सिंह भदौरिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग के सभी जिलों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचय लेते हुए सीएम हेल्पलाईन, ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से फाईलों के मूवमेंट, जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत अमृत सरोवर, डगवेल, खेत तालाब, माय भारत पंजीयन तथा रबी उपार्जन के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में अगले सप्ताह नरसिंहपुर में आयोजित हो रहे प्रदेश के दूसरे कृषि उद्योग समागम के आयोजन तथा मई के अंत में छिंदवाड़ा के तामिया में आयोजित होने वाले भारिया सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में मंडला एनआईसी से सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी वरकड़े, सहायक संचालक आदिवासी विकास रंजीत गुप्ता, तहसीलदार बम्हनी वृत हीरालाल तिवारी सहित संबंधित उपस्थित थे।







