रंजीत कछवाहा प्रधान संपादक

मंडला । राज्य औषधि पादप बोर्ड भोपाल के दिशा निर्देशन देवारण्य योजना अंतर्गत एक जिला एक औषधि तुलसी के संबंध में आज 22 मई को विकासखंड नैनपुर अंतर्गत एन.आर.एल.एम कार्यालय नैनपुर में आयुष विभाग की योजना से बृहद रूप से औषधि पौधा तुलसी रोपण और इसके व्यवसाय से संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण में आजीविका समूह एवं कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ की किसान दीदियो को तुलसी के रोपण के साथ व्यावसायिक लाभ कैसे मिल सकेगा। इस बारे में विषय विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी के साथ अध्ययन सामग्री भी वितरित की। कार्यक्रम में आयुष विभाग से चिकित्सक डॉक्टर शेर सिंह कुडापे, डॉ नीता भलावी राव, डॉ मनोज परस्ते , डॉ संगीता उईके, विषय विशेषज्ञ के रूप में कान्हा एफपीओ के सी.ई.ओ. रंजीत कछवाहा, ग्राम सेवक ट्रस्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर चंद्रहास पटेल , योगेंद्र जाटव, आयुष विभाग से डॉक्टर ममता धुर्वे ने अपने अपने विषय पर विस्तृत जानकारी दी । सबने तुलसी की खेती की पद्धति, औषधीय उपयोग, व्यवसाय की शुरुआत से अंत तक की समस्त गतिविधियों और मार्केट लिंकेज आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उपरोक्त प्रशिक्षण में नैनपुर आजीविका मिशन विकासखंड प्रबंधक प्रवीण धुर्वे, नमिता कछवाहा, नूरजहां बेगम एवं विकासखंड स्टाफ समूह के सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में भोजन के पश्चात यात्रा व्यय और प्रमाणपत्र प्रदान कर एक दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।







