Digital marketing for news publishers

Home » Latest News » जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल का पहली बार मंडला दौरा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल का पहली बार मंडला दौरा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

Trending Photos


मण्डला। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल राज्यमंत्री कुटीर एवं ग्रामोद्योग का गुरूवार को मंडला नगर में प्रथम आगमन हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद उनका यह पहला दौरा था पहली मंत्री का कटरा बायपास सहित नगर के विभिन्न स्थानों में भाजपा कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। प्रभारी मंत्री सीधे माहिष्मती घाट पहुंचे जहां पर मां नर्मदा का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। साथ ही उन्होंने घाट का निरीक्षण किया और चल रहे विकास कार्यो के बारे में संबंधितों से जानकारी ली। यहां से वे सर्किट हाउस पहुंचे जहां पर भाजपा कार्यकर्ता ने स्वागत किया। यहां पर आमजनों ने भी मुलाकात की है। तपश्चात् जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जहां पर कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। बैठक में मंडला सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कैबिनेट मंत्री श्रीमति सम्पतियां उईके, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, पूर्व विधायक देवसिंह सैयाम, शिवराज शाह ए जिला अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता रोचीराम गुरवानी, बालकिशन खंडेलवाल, प्रमोद सिंघई जैन ने भी प्रभारी मंत्री का अभिवादन किया।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके आत्मीय स्वागत से मैं प्रसन्न हूं दिल की गहराई से सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त और अभिनंदन करता हूं। मुझे सांसद और मंत्री के द्वारा पालक मंत्री कहा जाता है लेकिन मैं अपने आप को सेवक मानता हूं। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पद में चले जाऊ लेकिन हमेशा कार्यकर्ता ही रहूंगा। पद तो आते और जाते रहते हैं। लेकिन कार्यकर्ता पूरा जीवन लगाता है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे मेहनत करते रहिए एक दिन आपकों सफलता जरूर मिलेगी। आज मैं 44 साल से भाजपा संगठन के नगर ईकाई से लेकर जिला अध्यक्ष का दायित्व निर्वाहन कर चुका हूं। आज वरिष्ठ नेतृत्व ने मुझे मंडला जिले का भी दायित्व सौंपा है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहा है और विश्व गुरु बनने की राह पर चल निकला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी का रीढ़ होते हैं। पार्टी अपने प्रत्येक कार्यकर्ता के मान सम्मान के लिए कृतसंकल्पित है। पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता कभी भी उनसे सीधे मुलाकात कर अपनी बात कह सकता है। वहीं कैबिनेट मंत्री श्रीमति सम्पतियां उईके ने कहा कि हमेशा मुख्यमंत्री से चर्चा हो रही थी कि मंडला जिले में ऐसे प्रभारी मंत्री बने जो हमारे सिद्धांत समझे और हमारी भावनाओं को समझकर काम करें। आज हमे ऐसे प्रभारी मंत्री पाकर बड़ी ही प्रशंसा हो रही है। आज हमारे प्रभारी मंत्री मंडला आए मैं चाहती हूं कि वे दूरदराज के ऐसे गांव का भ्रमण करें जैसे मवई, घुघरी सहित अन्य क्षेत्रों का मूल्यांकन करें जिससे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन हो। वहीं मंडला सासंद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि आज प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल का पहली बार मंडला आगमन हुआ है उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं। हमारे मंडला जिले में कुछ क्षेत्र ऐसे है जो विकास कार्यो में पिछड़ गए है उन्हें मिलकर आगे लाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिछिया, निवास ये दो विधानसभा ऐसे है जो पीछे हो गए हैं उन्हें आगे बढ़ाना है। आज हमारे जिले में दो-दो मंत्री है और दोनो मंत्री के सहयोग से विकास के कार्यो को गति मिलेगी। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद हमे जिले में प्रभारी मंत्री मिले हैं जिले की विकास में सबसे बड़ा योगदान सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और श्रीमति सम्पतिया उईके का है लेकिन अब प्रभारी मंत्री भी जिले के विकास में अपनी सहभागिता दर्ज करायेंगे। तो जरूर ही पिछड़े ग्रामीण अंचल में भी तेजी से विकास होगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने मंडला जिले में भाजपा के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा के साथ अन्य जनहितकारी योजनाओं की जानकारी साझा की है और कहा कि मंडला में कार्यकर्ता ही सत्ता और संगठन है लिहाजा हर कार्यकर्ता की चिंता हमे रहती है। उन्होंने प्रभारी मंत्री को अनेक विकास संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई है। इस दौरान भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन महामंत्री नीरज मरकाम के द्वारा किया गया वहीं आभार प्रदर्शन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने किया। इस दौरान भाजपा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मातृशक्ति,जनपद,नगरपालिका, नगरपरिषद के जनप्रतिनिधिगण, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

advertisment

Digital marketing for news publishers
What is the capital city of France?