मंडला। परिवहन आयुक्त महोदय, मध्यप्रदेश, ग्वालियर एवं कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्री विमलेश कुमार गुप्ता द्वारा मण्डला जिले में लगातार नियम विरूद्ध संचालित वाहनों पर चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 23 मई को मण्डला-नैनपुर मार्ग पर नादिया तिराहा पर वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 22 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फर्स्टएड बॉक्स, ओव्हरलोडिंग एवं अधिक किराया लेने आदि की जांच की गई। चैकिंग के दौरान 3 बस बिना परमिट संचालित पाई गई जिन्हें जप्त कर जिला परिवहन कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है एवं नियम विरूद्ध चल रहे 3 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 की विभिन्न प्रावधानों के तहत 2500/- का समन शुल्क जमा कराया गया है। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मण्डला का स्टाफ उपस्थित रहा। चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।







