जबलपुर । मध्य प्रदेश के इंदौर और छिंदवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जबलपुर में भी हड़कंप मचा हुआ है साथ ही तैयारीयों का रिव्यू किया जा रहा है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि जबलपुर में फिलहाल तो कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन फिर भी सरकार के निर्देश पर कोरोना से निपटने किए गए इंतजामों की मॉक ड्रिल करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं वही अस्पतालों में मरीज आने पर वार्डों को खाली कर वहां मरीजों को भर्ती करने की तैयारी भी कर ली गई है उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के जबलपुर में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं







