मंडला। मध्यप्रदेश में लव जिहाद के बढ़ते मामलों के बीच अब एक पुलिसकर्मी भी आरोपों के घेरे में आ गया है। झाबुआ में तैनात आरक्षक मुबारिक शेख के खिलाफ एक 27 वर्षीय युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी और पहचान छिपाकर शादी करने का मामला दर्ज कराया है।

मामला सामने आने के बाद झाबुआ कोतवाली में शून्य पर कायम की खंडवा पुलिस को एफआईआर भेज दी गई है। झाबुआ एसपी पद्मविलोचन शुक्ल ने मुबारिक को सस्पैंड कर दिया है। पीड़िता का दावा है कि मुबारिक ने खुद को अनिल सोलंकी बताकर उससे कोर्ट मैरिज की, लेकिन बाद में पता चला कि वह न केवल पहले से शादीशुदा है, बल्कि उसके दो बच्चे भी हैं।
पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात मुबारिक से 2020 में खंडवा के पुलिस लाइन में हुई थी, जहां वह तब पदस्थ था। मुबारिक ने अपनी असली पहचान छिपाकर पीड़िता से प्रेम संबंध बनाए और फिर उससे शादी कर ली। चौंकाने वाली बात यह है कि शादी के बाद भी मुबारिक कभी उसे अपने घर नहीं ले गया। पीड़िता का आरोप है कि जब वह ढाई महीने की गर्भवती थी, तब मुबारिक ने उसे दवा देकर गर्भपात करा दिया। मुबारिक ने आखिर में पीड़िता से दूरी बना ली और उसे मोबाइल व सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिसकर्मी ने रची लव जिहाद की साजिश
आरक्षक ने नाम बदलकर युवती को धोखा दिया
मुबारिक ने अनिल सोलंकी बनकर रचाई शादी
आरक्षक ने पहली पत्नी और दो बच्चों को छिपाया







