Digital marketing for news publishers

Home » Latest News » शराब पिलाने के बहाने ले गया जंगल, पीछे से लाठी डंडा से किया वार और सुला दी मौंत की नींद

शराब पिलाने के बहाने ले गया जंगल, पीछे से लाठी डंडा से किया वार और सुला दी मौंत की नींद

Trending Photos

मण्डला। थाना मवई पुलिस को दिनांक 7 जून 2025 की सुबह ग्राम मैनपुर, चुरकी मटटा के जंगल के किनारें रोड के पास में अज्ञात व्यक्ति के शव होने की सुचना मिली। पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कार्यवाही करते हुए थाना मवई में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात मृतक की पहचान के प्रयास किये गये जिसकी पहचान शरद यादव पिता जगदीश यादव उम्र 34 वर्ष निवासी झारापानी थाना ढीमर खेडा जिला कटनी के रुप में हुई। विवेचना के दौरान पता लगा की पिछले 04-05 साल पहले रेत खदान मैनपुरी मे ठेकेदार के यहां खाना बनाने का काम करने आया था। दिनांक 03.06.2025 को मृतक शरद यादव पुन: मैनपुरी आया एवं मैनपुरी में महेश धुर्वे के घर किराये से कमरा लेने गया था। विवेचना के दौरान प्राप्त जानकारी एवं तथ्यों के आधार पर आरोपी महेश धुर्वे पिता सोनूलाल धुर्वे उम्र 45 वर्ष एवं राजकुमार धुर्वे पिता छत्तरसिंह धुर्वे उम्र 28 वर्ष दोनो निवासी ग्राम मैनपुरी थाना मवई से पुछताछ की गई। जिन्होने हत्या करना स्वीकार किया। शरद यादव के द्वारा पिछले डेढ़ वर्ष से गांव के अन्य मोबाईल नम्बरों पर कॉल कर महेश धुर्वे के घर पर बात कराने का दबाव देता था जिसकी जानकारी महेश धुर्वे को थी यह बात उसको अच्छी नही लगी। दिनांक 06.06.2025 को देर शाम महेश धुर्वे एवं राजकुमार धुर्वे साथ मिलकर शराब पिलाने के बहाने चुरकी मट्टा के जंगल ले जाकर शरद यादव को लाठी डंडा से हमला कर हत्या कर दी। आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त लकड़ी एवं जला हुआ मोबाईल जप्त कर आरोपियों को गिरफतार किया गया। अंधे हत्या के खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया सौरभ तिवारी के मार्गदर्शन में मवई थाना प्रभारी निरी. प्रताप सिंह मरकाम, उनि नरेन्द्र उइके, सउनि. दिलीप झारिया, कृष्णकुमार चौबे, प्रआर. दशरथ कुलस्ते महादेव, आर.स्वरूप मरकाम. भोजराज धुर्वे, गोविन्द यादव, मनोज मरकाम, मनोज धुर्वे, अनूप बैक, म. आर.बबीता तेकाम एवं सायबर सेल से सूर्यचंद बघेले एवं हेमंत मरावी की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

advertisment

Digital marketing for news publishers
What is the capital city of France?