टाटरी थाना क्षेत्र का है पूरा मामला……
मण्डला। थाना खटिया अंतर्गत चौकी टाटरी क्षेत्र के ग्राम भरवेली निवासी परिजनों द्वारा अपने नाबालिग बालक के अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा तत्काल तत्परता से कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालक की तलाश प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी एवं नाबालिग के सकुशल तलाश हेतु वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसडीओपी नैनपुर मनीष राज के निर्देशन में थाना खटिया एवं चौकी प्रभारी टाटरी उप निरीक्षक पुनीत बाजपेयी के नेतृत्व में अलग अलग टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार दबिश भी दी गयी। साथ ही प्रकरण में तकनीकी टीम को विश्लेषण हेतु लगाया गया एवं मुखबिर सूचना तंत्र भी सक्रिय किये गये। पुलिस द्वारा घटना की सूचना के बाद से ही अलग अलग पुलिस टीमों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार कार्य करते हुए संयुक्त प्रयासो से 24 घंटे के भीतर अपहृत बालक को छत्तीसगढ से सकुशल बरामद किया गया। साथ ही मामले में संलिप्त दो आरोपी को गिरफ्तार एवं शामिल अन्य 17 वर्षिय अपचारी बालक के विरुद्ध कार्यचाही की गयी।
मामले में यह घटना क्रम निकल कर सामने आया थाना खटिया की चौकी टाटरी के ग्राम भरवेली निवास आरोपी लकी तिवारी पिता पंचम तिवारी उम्र 25 वर्ष से लडक़ी ने शादी से मना करने पर अपने दो साथी प्रहलाद यादव पिता मत्थुलाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भरवेली एवं बाल अपचारी ग्राम भरवेली चौकी टाटरी के साथ मिलकर लडक़ी के 12 वर्षीय भाई के अपहरण की साजिश रची एवं अपहरण कर बोलेरो कार में बंधक बनाकर रखा, दोनों आरोपी एवं बाल अपचारी ने अपर्हत बालक को 24 घण्टे घुमाते रहे । साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन एवं 02 मोबाईल को जब्त भी किया गया। ।
विशेष भूमिका- उपनिरीक्षक पुनीत वाजपेयी, उनि. अतुल वासनिक , सउनि. गणेश चौधरी, प्र.आर. पुशाम मेजर प्र.आर. आवधेश तिवारी, आरक्षक प्रभात, आर. मोहित , आर. संजय , आर. टेकराम , आर. गोविन्द, आर. सुरेन्द्र, आर. आखिलेश, एवं सायबर सेल की टीम की भूमिका रहीं। पुरी टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुकृत करने की घोषण की गयी।







