
मण्डला। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शासकीय महिला कर्मचारी के साथ घर में घुसकर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार देर रात लाल बहादुर शास्त्री वार्ड की है यहां निवासी दीपा चौधरी जो कि नगर पालिका में शासकीय कर्मचारी हैं। पीडि़ता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि देर रात उनका पड़ोसी योगेश कोरी उनके घर के पास से उन्हें गंदी गंदी गालियां देने लगा। गालियां इतनी अभद्र थीं कि पड़ोसी यहां पर एकत्रित हो गए। पीडि़ता के अनुसार गालियां देते हुए योगेश कोरी उनके घर के अंदर घुस गया और उनका हाथ पकडक़र उनके गाल पर चांटे मारने लगा। उसने लात-घूसों से भी मारपीट की। घटना के समय दीपा चौधरी के बच्चे अनुष्का चौधरी और प्रिंस चौधरी भी घर में मौजूद थे। जो डर के मारे चिल्लाने लगे। मारपीट के बाद योगेश कोरी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। वहीं एसडीओपी पीयूष मिश्रा ने पीडि़ता के बयान के आधार पर बताया कि दीपा चौधरी ने कोतवाली थाना पहुंचकर मौखिक रूप से रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने देर रात ही मामला दर्ज कर लिया और तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी योगेश कोरी को गिरफ्तार कर लिया। गुरूवार को नगर पालिका के कर्मचारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और सख्त कार्यवाही मांग की है।







