मण्डला भाजपा अध्यक्ष ने किया सारथी ऑनलाइन टैक्सी का शुभारंभ

मण्डला। रविवार को सारथी ऑनलाइन टैक्सी का शुभारंभ हुआ वर्षो से चली आ रही मांग को उद्योगपति नितिन राय ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि अब जिले के अंदर सफर करना आसान हो गया है दिन हो या रात हर समय टैक्सी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जो आपको अपने गंतव्य तक पहुंचायेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वालन माल्यार्पण से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मंडला में यह सुविधा लोगो के लिए संजीविनी का काम करेगी। देर रात घर लौटने वाले लोगो के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से उचित साधन नही हैं जिसकी पूर्ति सारथी ऑनलाईन टैक्सी करेंगी। अध्यक्ष ने संचालित एप्प को मोबाईल में लोड किया और ऑनलाईन टैक्सी बुलाकर कार्यक्रम समापन के बाद भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हुए। उन्होंने इसके लिए मात्र 75 रूपए शुल्क चुकाया।

कार्यक्रम के पूर्व सारथी ऑनलाईन टैक्सी के ऑनर नितिन राय ने भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता विनय मिश्रा, समाजसेवी आशीष मट्ट् द्विवेदी, समाजसेवी नीरज अग्रवाल, संजय तिवारी, अजय खोत, सुनील तिवारी, सचिन शर्मा, सुधीर कसार, प्रवीण तिवारी, विपिन राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिछिया नीरज भट्ट, समाज सेवी जगदीश राय, नीलेश राय का पुष्पमाला से स्वागत किया।

वहीं सहयोगी अमित ढकरिया ने सारथी ऑनलाईन टैक्सी कम्पनी की विशेषता के बारे में कहा कि जिले में पहली बार ओला, उबर बड़े शहरों की तर्ज में सारथी ऑनलाइन टैक्सी की शुरुआत की गयी है। सारथी एप्प के माध्यम से नागरिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचायेगी। उचित दाम व सुव्यवस्थित यात्रा में सहयोग के लिए सारथी की शुरुआत हुई है। उपस्थित लोगों को संस्थापक नितिन राय ने सारथी ऑनलाईन टैक्सी ने बारे में बताया कि खास तौर पर छोटे शहरों में देर रात शाम व दिन में महिलाओं, बच्चियों को कहीं जाना होता है तो ऑटो , टैक्सी मिल पाना मुश्किल होता है व किसी को कहीं गंतव्य के लिए उचित साधन उपलब्ध नहीं हो पाते हैं इसी बात को ध्यान में रखकर नागरिकों की सुरक्षा, व्यवस्था को ध्यान में रखकर हमने सारथी की शुरुआत किया है। निश्चित ही सारथी एप सभी की यात्रा को आसान बनायेगी। हमारा एप 75 कि.मी. तक के रेंज पर काम करेगा । एप से बुक करके एक क्लिक से पूरे देश की यात्रा आप कर सकते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों में जीपीएस, कुशल ड्राईवर की पूरी खबर रखी जायेगी । जिसकी जानकारी एप को संचालित करने वाले आफिस से लेकर मालिक तक रहेगी। इस तरह पूर्णत: पारदर्शी व्यवस्था से पूर्ण एसी वाहन उपलब्ध होंगे। हमारी कोशिश है कि हम यात्रियों को पूर्ण सुविधाएं प्रदान करने कोशिश करेंगे। इस एप के संस्थापक नितिन राय व सह संस्थापक अमित ढकरिया ने शहर वासियों से अवसर प्रदान करने अपेक्षा की है।

वही संचालक अमित ढकारिया ने बताया कि आपकी सुविधा के लिए सारथी ऑनलाइन टैक्सी आपके हर समय आपके साथ है। खास बात यह है हर लोकेशन की जानकारी आपको सारथी एप्प के माध्यम से दी जाएगी। सारथी ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग सिस्टम एक वेब-आधारित प्लेटफॉर्म है जो आपके ग्राहकों को अपने घर या कार्यस्थल की सुविधा से टैक्सी और कार्यकारी टैक्सी बुक करने में सक्षम बनाता है। हमारी कोशिश है कि मंडला वासियों को महानगरों की दर्ज में सभी सुविधाएं उपलब्ध हो। कार्यक्रम में दीपमणी खैरवार, किशोर रजक, रोहित बघेल, विजय अग्रवाल, अजय वंशकार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।








