मण्डला। कलेक्टर के निर्देशन मे जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय के मार्गदर्शन में जिले में मदिरा के अवैध संग्रहण परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध की गई कार्यवाही में वृत मण्डला मे ग्राम पंचायत देवदरा में सहस्त्रधारा के निकट नर्मदा नदी के किनारे मदिरा निर्माण करने वाले अड्डो पर दबिश कार्यवाही की गई। जिसमें मदिरा का निर्माण करने वाले विभिन्न अड्डो से कच्ची मदिरा 160 लीटर एव विभिन्न अड्डो से कुल 190 डिब्बो में भरा लाहन पाया। लहान को नदी के अंदर प्लास्टिक के डब्बो में छुपा कर रखा गया था जिसे पानी से निकालकर विधिवत नष्ट किया गया जिसकी कुल मात्रा लगभग 1900 किलोग्राम है। जप्त मदिरा एवं लहान की कुल अनुमानित कीमत 2,14,000 रुपये है। आबकारी बल को देख आरोपी भाग खड़े हुए अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया मदिरा के अवैध निर्माण में लिप्त आरोपियों की तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरिक्षक गिरिजा धुर्वे, सर्वेश नागवंशी, शैली सैयाम, दुर्जन कुलेश आरक्षक विजय कमलेश,रघुनाथ उइके,महेश पटेल, शंकुतला सैयाम, प्रिया नायडू ,कन्हैया उइके, रविन्द्र टेकाम उपस्थित रहे।







