मण्डला। बिछिया ब्लॉक एवं आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक मंडला को इस आशय की शिकायत प्रेषित किया कि सुखचैन उद्दे निवासी खमरोटी और उसके साथियों के द्वारा गांव गांव में जाकर महिलाओं को समूह बनाकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी से एक से अधिक लोन लेने के लिए प्रेरित किया गया उन्हे यह बोला गया कि आप लोन लेकर लोन के रुपए मुझे दे देना और बदले में मैं तुम्हें खर्चा पानी के लिए कुछ रुपए दूंगा और बीमा की राशि आपके बैंक खाते में आयेेगी लोन की सारी किस्त मेरे और मेरे साथियों के द्वारा चुका दिया जाएगा किंतु जब लोन की राशि सुखचैन उद्दे और उनके साथियों के द्वारा महिलाओं से लोन की राशि ले ली गई उसके बाद लोन की किस्त चुकाने से मना कर दिया गया ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी बिछिया को आदेशित किया गया कि उक्त शिकायत की सूक्ष्मता से जांच करते हुए जांच में पाए गए दोषियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाए। उक्त शिकायत की जांच थाना प्रभारी बिछिया के द्वारा की गई हितग्राही महिलाओ से बैंक से संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों पूछताछ किया गया और कथन लेख किये गये शिकायत जांच में अभी तक आए तथ्यों के आधार पर पाया गया कि सुखचैन उद्दे और उसके साथियों के द्वारा गांव की भोली भाली महिलाओं को लोन दिलाकर धोखाधड़ी कर लोन के कुल करीब 7 लाख 69 हजार 516 रूपये मांग लिए गए और जब लोन कि किस्त भुगतान करने का समय आया तो भुगतान करने से मना कर दिया गया है शिकायत जांच पर सुकचैन उद्द्दे और उनके साथियों के विरुद्ध थाना बिछिया पर अपराध क्रमांक 238/ 25 धारा 318 ( 4 ),3(5) बीएनएस का कायम किया गया मामले में राहुल सिंह धुर्वे पिता मही लाल उम्र 37 साल निवासी खमरोटी बिछिया एवं गुलाब सिंह यादव पिता बालशाह यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम बरिहा थाना बिछिया को दिनांक 19 जून को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय से 20 जून तक का पुलिस रिमांड लिया गया बाद पुन: आरोपियो को न्यायालय बिछिया में पेश किया गया। मामले में अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है। कार्यवाही में निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धुर्वे थाना प्रभारी बिछिया आरक्षक अरविन्द बर्मन, सैनिक महावीर झरिया का योगदान रहा।







