Digital marketing for news publishers

Home » Latest News » आर्दश बालगृह में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुए कार्यक्रम

आर्दश बालगृह में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुए कार्यक्रम

Trending Photos

मंड़ला। सीमा सोशल वेलफेयर सोसायटी, आर्दश बालगृह में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। योग प्रशिक्षक सर्वश्री दयाशंकर जोशी, आर.पी.उपाध्याय और सुश्री निधि रजक ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को प्रणायाम और योगासन कराया।योग प्रशिक्षकों ने प्राणायाम और योगासन के लाभ की जानकारी दी। बाल कल्याण समिति जिला मंडला के अध्यक्ष गजेन्द्र गुप्ता ने इस अवसर पर अपने उद्बबोधन में दैनिक जीवन में अष्टांग योग के घटक यज्ञ,नियम,आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि का पालन करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति जिला मंड़ला के सदस्य श्रीमती तृप्ति शुक्ला और श्री रंजीत कछवाहा, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.हर्ष कर्महे,दिनेश राय, शिखर जैन और एस.एन.अली की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के आयोजन में सीमा सोशल वेलफेयर सोसायटी,आर्दश बालगृह के अकील अहमद खान, सुश्री कीर्ति ,आनंद जंघेला और दिनेश बरकडे का सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन श्री दिनेश राय ने किया। सीमा सोशल वेलफेयर सोसायटी, आर्दश बालगृह में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 को आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने योग संगम कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित करने के लिए प्रमाण पत्र जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

advertisment

Digital marketing for news publishers
What is the capital city of France?