मण्डला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिला योजना भवन में समय.सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में मानसून आ चुका है। ऐसे में अतिवृष्टि और बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए इससे निपटने की तैयारियाँ रखें। मानसून के समय में होने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए मेडीकल की टीमें गठित करें जिससे आपात स्थिति में तत्काल टीमें रवाना की जा सके। जो भवन जर्जर हालत में हैं उनकी नियमानुसार ध्वस्तिकरण की कार्यवाही कराएं। किसी भी जर्जर भवन में कोई भी स्कूल संचालित न किया जाए।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि टीएल के समस्त प्रकरणों का निराकरण कराते हुए समय पर प्रकरण विलोपित कराएं। उच्च न्यायालय के अवमानना के प्रकरणों के संबंध में उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग कम्पलाईंस के प्रतिवेदन माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करें तथा पावती की एक प्रति जिला शाखा में जमा कराएं। इसी प्रकार रिट पिटिशन के प्रकरणों में समुचित जवाब लगवाएंए जिससे यह प्रकरण आगे अवमानना में न जा सके। जल गंगा संवर्धन अभियान के विषय में समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अभियान लगभग समाप्ति की ओर है सभी एसडीएम अभियान के कामों की पूर्णता कराते हुए पोर्टल पर देयकों के प्रविष्टि की समीक्षा करें जिससे जिले की प्रगति प्रदर्शित हो सके। सीएम डैशबोर्ड के संबंध में उन्होंने कहा कि जिले की रैंकिंग संतोषजनक नहीं है सभी विभाग निर्धारित इंडीकेटर्स के अनुसार कार्यवाही करते हुए अपने बेसिस प्वाईंट ब?ाएं जिससे विभागीय रैंकिंग बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि पीएचई के रिवाईज्ड प्लान स्वीकृत होकर आ गए हैं। सभी स्कीमों में समय पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि बीजांकुर अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम शनिवार को नैनपुर विकासखंड में आयोजित किया जा चुका है। सभी एसडीएम तथा सीईओ जनपद पंचायत आपस में समन्वय कर इस सप्ताह में प्रत्येक जनपद पंचायत क्षेत्र में चिन्हित किए गए स्थलों पर एक कार्यक्रम अवश्य आयोजित कराएं। उन्होंने कहा कि धरती आबा के अंतर्गत 15 जून से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। संबंधित विभाग इन शिविरों में पहुंचकर सेचुरेशन मोड पर अपनी योजनाओं से शतप्रतिशत आच्छादन कराना सुनिश्चित करें। खरीफ सीजन को देखते हुए उर्वरक भंडारण एवं वितरण के संबंध में उन्होंने कहा कि कृषकों से खाद एवं बीज के संबंध में समस्याएं न आएं। बैठक के दौरान समग्र ईकेवाईसीए फूड ईकेवाईसीए आईटीआई तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज में एडमिशनए मिशन कर्मयोगीए ईऑफिसए एपीसी की बैठकए सीएम हेल्पलाईनए अनुकंपा नियुक्ति तथा रानी दुर्गावती बलिदान दिवस आयोजन सहित अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्माए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, समस्त एसडीएम सहित सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहे।







