
मण्डला। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार विंध्य शिक्षा समिति कॉलेज खैरी में संविधान हत्या दिवस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आपातकाल कब क्यों ओर कैसे विषय पर परिचर्चा का आयोजन डॉ अभिलाष पांडे विधायक उत्तर मध्य विधानसभा जबलपुर के मुख्य आतिथ्य, विशिष्ट आतिथ्य प्रफुल्ल मिश्रा अध्यक्ष भाजपा, जयदत्त झा सांसद प्रति निधि रानू राजपूत नगर अध्यक्ष मंडला आशीष झरिया युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि सोनवानी एवं डॉ आशीष ज्योतिषी प्राचार्य विंध्य शिक्षा समिति कॉलेज खैरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सरदार पटेल और मां भारती के तैल चित्र पर माल्यार्पण ओर दीप प्रज्वल के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ आशीष ज्योतिषी ने आपातकाल की भूमिका रखते हुए बताया कि गृह मंत्रालय की दिनांक 11 जुलाई की अधिसूचना 25 जून के दिन को संविधान हत्या दिवस के रूप में अधिसूचित किया गया है भारत सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष 25 जून को राष्ट्र में आपातकाल लागू होने की 50 वीं वर्षगांठ मनाया जाना है इसके चलते आज महाविद्यालय में आपातकाल कब क्यों ओर कैसे विषय पर परिचर्चा रखी गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रफुल्ल मिश्रा ने कहा की आज का दिन इतिहास का कला दिन है 1975 में इसी दिन नागरिक स्वतंत्रता का व्यापक निलंबन संवैधानिक सुरक्षा उपायों का क्षरण और कार्यकारी शक्ति का केंद्रीयकरण देखा गया। इस दिन से 21 महीनों तक मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया गया। आज की पीढ़ी को देश के इस दौर को जानने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि विधायक अभिलाष पांडे ने कहा की आज के दिन को याद करते ही रूह कांप जाती है कैसा रहा होगा वो दौर जो अकल्पनीय है जिसे हमारे देश ने देखा है वैसे तो 2 बार ओर आपातकाल लगा पर यह आपातकाल नैतिक मूल्यों के विपरीत था आज का दिन न केवल यह विभीषिका को स्मरण करने का अवसर है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक नैतिकता के प्रति नई प्रतिबद्धता का भी अवसर है उन्होंने छात्र छात्राओं को आपातकाल कब क्यों ओर कैसे लगा कि विस्तार से जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह देकर अभिलाष पांडे का सम्मान किया गया मंच संचालन और आभार जयदत्त झा ने किया कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ और भूत संख्या में छात्र छात्राओं ने सहभागिता दर्ज की।







