मण्डला। वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई द्वारा 25 जून को उमाशंकर गुप्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन जिन्हें शिरोमणि संरक्षक की उपाधि से नवाजा गया। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पूरे प्रदेश में संगठन के सदस्यों के द्वारा सेवा दिवस के रूप मनाया जाता है। इसी तारतम्य में जिला इकाई के सदस्यों के द्वारा नगर के महिष्मति घाट में वृद्धाश्रम में सभी वृद्धों को फलों का वितरण एवं वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष अशोक गोयल, जिला प्रभारी सुनील अग्रवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजीत कछवाहा, जिला संगठन मंत्री अखिलेश सोनी, जिला मंत्री इंद्रेश (बब्बल) खरया, नरेश कछवाहा, ओम प्रकाश, अशोक सोनी, बृजेश चौरसिया, गजेंद्र गुप्ता, महिला इकाई अध्यक्ष अनीता गोयल जिला महामंत्री अनीता राय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।








