Digital marketing for news publishers

Home » Crime » बड़ी खबर….गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, लगभग 3 लाख रूपए का गांजा जप्त, एक आरोपी गिफ्तार

बड़ी खबर….गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, लगभग 3 लाख रूपए का गांजा जप्त, एक आरोपी गिफ्तार

Trending Photos


मण्डला। मोहगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए 17 किलो 464 ग्राम गांजा जब्त किया। मोहगांव पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि ग्राम चाबी में एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा छुपाकर रखे हुए है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी मोहगांव ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एक विशेष टीम गठित की और दबिश के लिए रवाना किया। दबिश के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर कार्रवाई की है जहां मुन्ना लाल यादव पिता माधव लाल यादव उम्र 49 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 ग्राम चाबी को अभिरक्षा में लेकर आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक के ड्रम में रखे 11 पैकेट और टीन की पेटी में छिपाए गए 6 पैकेट कुल 17 पैकेट में रखा 17 किलो 464 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। जप्त गांजे की बाज़ार में अनुमानित कीमत लगभग 2,95,680 आंकी गई है। आरोपी का कृत्य एनडी पीएस की धारा 8/20 के तहत अपराध करना पाये जाने से थाना मोहगांव में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहगांव वेदराम हनोते के नेतृत्व में उनि. नन्दश्माम धुर्वे, जयराम सैयाम, गौरव तिवारी, वंदना शर्मा सउनि. जमुना पड़वार, प्रआर. मनोज मरकाम, चैनसिंह सैयाम, आर. हेमन्त मरावी, खेमसिंह, हीरा वरकड़े चालक आर. रेवा मरावी की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

advertisment

Digital marketing for news publishers
What is the capital city of France?