मण्डला। रविवार को मनोज भारद्वाज जो कि वाइस चेयरमैंन मप्र पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद ईकाई भारत है का मंडला आगमन हुआ सर्किंट हाऊस मंडला में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता विनय मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा ने उनका पुष्पमाला से स्वागत किया। इस अवसर पर श्री भारद्वाज ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सब की जबावदारी है। वृक्षारोपण के साथ अवैध खनन परिवहन को रोकना भी हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर्यावरण को लेकर सजग हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने पर्यावरण को लेकर चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि जुलाई माह में वृक्षारोपण को लेकर अभियान चलाया जायेगा। इस अवसर पर सर्किट हाउस में पौधारोपण किया गया। वहीं श्री भारद्वाज ने भाजपा जिला अध्यक्ष का स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। इस दौरान समाजसेवी नीरज अग्रवाल, सुनील मिश्रा, रेनू कछवाहा, सोनल बर्मन, ब्रजेश चौरसिया, सौरभ गुप्ता, सत्यम मिश्रा, शिवा रानू राजपूत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।







